Keep Resume Updating Hindi Article/अपना रिज्यूम अपडेट करते रहें
किसी भी जॉब के इंटरव्यू के लिए ‘Impressive Resume’ का होना बेहद आवश्यक है. कम्पीटीशन के इस दौर में इंटरव्यू Call हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने बायोडाटा को हमेशा ‘अपडेट’ करते रहें.

Keep Resume Updating Hindi Article
कैसे करें अपने ‘रिज्यूम’ को जॉब के मुताबिक तैयार.
प्रत्यूष अपनी वर्तमान जॉब से संतुष्ट तो हैं, लेकिन कैरियर में बेहतर जॉब प्रोफाइल एवं आकर्षक सैलरी पाने के लिए वे जॉब बदलना चाहते हैं.प्रत्यूष कई बड़ी कम्पनियों में अपना बायोडाटा लगातार भेज भी रहे हैं, लेकिन अभी तक उसको कहीं से भी इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आया. दरअसल, इंटरव्यू के लिए कॉल न आने की एक वजह रिज्यूम या आवेदन किए गए पोस्ट से सम्बन्धित योग्यता पर खरा न उतरना भी हो सकता है. आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, इसलिए इस कौशल को जानना जरूरी है कि अपने रिज्यूम को जॉब के मुताबिक ‘फिट’ और ‘अपडेट’ कैसे बनाएँ?
जैसी जॉब, वैसा बायोडाटा
अधिकांश युवा एक बार जिस फोर्मेट पर अपना बायोडाटा तैयार कर लेते हैं, उसी को हर तरह की जॉब के लिए भेजते रहते हैं.
दरअसल, हर पद के लिए उम्मीदवार की क्षमता का आकलन उसकी योग्यता से लगाया जाता है. योग्यता केवल एजुकेशन क्वालिफिकेशंस से ही सम्बन्धित नहीं होती, बल्कि उम्मीदवार के व्यक्तित्व की अन्य खूबियाँ भी सम्बन्धित पद के लिए अतिरिक्त योग्यता बन सकती हैं. मसलन, यदि आप कालेज में अच्छे वक्ता रहे हैं, तो मार्केटिंग या काल सेन्टर्स जैसे जॉब के लिए उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि आपमें दुसरे को अपनी बात से प्रभावित करने का गुण है.
वर्तमान पर रखें फोकस
रिज्यूम को अपडेट करने का सबसे पहला स्टेप यही है कि फिलहाल आप जिस संस्थान में जॉब कर रहे हैं और जिस पद पर हैं, उसका ब्यौरा अवश्य दें. इसमें केवल पद के बारे में ही नहीं, बल्कि यह भी बताएं कि वहाँ आपका ‘नेचर आफ वर्क’ क्या है ? कहने का मतलब यह है कि आप अपने पद के अनुरूप जिस जिम्मेदारियों को निभाते हैं, बायोडाटा में उन्हें अवश्य लिखने की कोशिश करें.
अनुभवों को जोड़ते रहें
अक्सर ऐसा होता है कि प्रोफेशनल लाईफ में हमें कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, लेकिन उनका ब्यौरा लिखकर नहीं रखते और धीरे-धीरे उसे भूल भी जाते हैं, लेकिन ऐसा ठीक नहीं है, ऐसा हो सकता है कि ऐसी कोई सूचना कभी आपके काम आए मान लीजिए कि आप किसी मार्केटिंग कम्पनी में काम करते हैं और आपकी मार्केट स्ट्रेटेजी से संस्थान को कोई महत्वपूर्ण डील हासिल करने में सफलता मिली हो तो आपका यह कार्य मार्केटिंग के क्षेत्र में किसी अन्य संस्थान में बेहतर जॉब दिला सकता है.
सूचनाओं की ‘प्लानिंग’
सूचनाओं की ‘प्लानिंग’ सबसे महत्वपूर्ण है, उदाहरण के लिए कुछ लोग अपने रिज्यूम में व्यक्तिगत परिचय शुरूआत में ही लिख देते हैं और आवश्यक सूचनाएँ, जिन्हें पहले लिखा जाना चाहिए, इनको दुसरे पेज पर ले जाते हैं. दरअसल, ऐसा करने से हो सकता है आपका बायोडाटा पूरा पढ़ा ही न जाए और आपको ‘कॉल’ प्राप्त न हो.
इन बातों का रखें ध्यान
प्रभावशाली बायोडाटा तैयार करने और इसे समय – समय पर अपडेट करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना उपयोगी हो सकता है.
- अपने एक से ज्यादा फोर्मेट में बने रिज्यूम को कम्प्यूटर में सेव करके रखें.
- बायोडाटा अपडेट करते समय अपने फ्रेंड्स की सलाह ले सकते हैं. चाहे तो रिज्यूम तैयार करने में किसी कैरियर कंसल्टेंट की मदद को भी लिया जा सकता है.
Nice and simple tips
आपने बहुत ही बढ़िया इनफार्मेशन दिया है.
आसा करती हूँ ये सब नए और पुराने users केलिए मददगार साबित हो.
Very good information sir i like it
http://freehindihelp.com/upcoming-bollywood-movies-release-date-2017-list-hindi/
bahut achha janari share kiya hai aapne thanks for sharing
ache jank Ri mile he mujhe