10 ways to be Happy in Hindi :
1. जिन चीजों को आप बदल नहीं सकते उन्हें स्वीकार कर लें. यदि उन्हें आप बदल पाने में सक्षम हैं तो अविलम्ब बदल डालें.
2. वैसे व्यक्ति को नजरंदाज करें जो आपको नीचा दिखाना चाहता है. यदि आप उनकी तरफ ध्यान देंगे तो पायेंगे कि ये किस तरह के लोग हैं.
3. आप अपना मनपसंद गाना बजाकर उसके साथ जोर जोर से गायें और नाचें.
4. एक लम्बे दौड़ पर जाएँ. जबतक आपकी इच्छा हो तब तक दौड़ें. जब आप थक जायेंगे आपके साथ आपकी फीलिंग भी जाती रहेंगी.
5. आप जिसे पसंद करते हैं उससे बात करें या उसे फ़ोन करें. उनकी आवाज सुनकर आपको अच्छा लगेगा.
6. एक अजनबी को देख मुस्कुराएँ. वह भी आपको देख मुस्कुराएगा. इससे सुकून मिलता है.
7. एक अज्ञात कॉम्पलिमेंट भेंजें.
8. आप अपने बारे में जो भी पसंद नहीं करते उसे एक कागज के टुकड़े पर लिखकर उस कागज को फाड़ दे या जला डालें.
9. अपना मनपसंद फिल्म देखें.
10. अपने ऊपर विश्वास रखें.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Vinod says
Interesting tips