Deepawali Facts in Hindi/ दीपावली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
1. दीपावली दो शब्दों के मेल से बना है. दीप और अवली. जिसका शाब्दिक अर्थ होता है – दीपों की कतार
2. दीपावली का लक्ष्यार्थ होता है अँधेरे से प्रकाश की ओर जाना यानी तमसो मा ज्योतिर्गमय.
3. दीपावली के दिन भगवान श्री राम लंका के अत्याचारी राजा रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे. १४ वर्ष वनवास से लौटने पर अयोध्यावासियों ने भगवान श्री राम का भव्य स्वागत किया. हर घर को सजाया गया और दीप जलाया गया.
4. एक अन्य प्रचलित कथा यह है कि असुरों के संहार के पश्चात भी देवी महाकाली का क्रोध शांत नहीं हुआ. वे जनसंहार करने पर आमादा थी. लग रहा था मानो अब सृष्टि का नाश निश्चित है. तब भोलेनाथ महादेव उनके मार्ग में लेट गए. जब देवी महाकाली के पैर भोलेनाथ के छाती पर पड़ा तब जाकर वह शांत हो गयीं. चूँकि सृष्टि का विनाश टल गया इसलिए लोग दीवाली मनाने लगे.
5. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध किया था.
6. इसी दिन भगवान विष्णु ने नरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था और अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी.
7. इसी दिन समुद्रमंथन के पश्चात लक्ष्मी व धन्वंतरि प्रकट हुए थे.
8. जैन मतावलंबियों के अनुसार 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस भी इसी दिन है.
9. इसी दिन अमृतसर में 1577 में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास हुआ था.
10. सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक दीपावली के दिन हुआ था.
11. जगद्गुरु शंकराचार्य के निष्प्राण पड़े शरीर में इसी दिन प्राण का संचार हुआ था.
12. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण भी इसी दिन 1883 को हुआ था.
13. स्वामी रामतीर्थ का जन्म, संन्यास और महापरिनिर्वान भी इसी दिन हुआ था. इसलिए उनके भक्त इस दिन को राम दिवस के रूप में मनाते हैं.
14. दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. वर्षा ऋतु के दौरान कीट- पतंग काफी बढ़ जाते हैं. इसलिए घरों की साफ़ सफाई, लिपाई पुताई से आस पड़ोस साफ़ सुथरा हो जाता है.
Deepawali Facts in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Lord Gautam Buddha Birthday Jayanti
- Sri Hanuman Birthday Jayanti Celebrations
- Kamada Ekadashi Vrata कामदा एकादशी व्रत
- Gangaur Festival गनगौर व्रत
- Samarth Guru Ramdas Birthady Hindi Article
- Lord Rama Birthday Ram Navami Festival
- Holi Festival Brings Happiness रंग बरसे
- Goddess of Music, Knowledge and Wisdom वसंतपंचमी
Join the Discussion!