भारत में अमरीका को छोड़ किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा English speakers हैं. यहाँ 100 मिलियन यानि लगभग 10 करोड़ लोग अंग्रेजी बोलते हैं. 1947 में भारत जब आज़ाद हुआ उसके बाद भी यहाँ अंग्रेजी बोलनेवाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई. इन्टरनेट, satellite communications और संचार के अन्य माध्यमों के विकास के साथ ही यहाँ English speakers की संख्या बढ़ी. इसके विकास को भारत में विदेशी कंपनी के कॉल सेंटर की संख्या के द्वरा समझा जा सकता है. भारत एक तरह से कॉल सेंटर का हब माना जाता है.
A variety of English that includes many words from Hindi is also known as Hinglish. हिंगलिश का ज़ोर तो फेसबुक और मोबाइल text message में कितना प्रयोग किया जाता है यह तो सबको मालूम ही है. Although spelling usually follows British English, there are several features that mark Indian English as different.
एक बड़े व्यक्ति को जब बुलाते हैं तो इंडियन इंग्लिश में उनके नाम के साथ uncle-ji, aunty-ji suffix लगाते हैं. Some more examples : स्वामी जी, बेगम साहिब. Indian English often reflects native Indian languages. Because , since and for is the same in Hindi, since is often used for the latter. I have been in town since two weeks.
As far as pronunciation is concerned, Indians generally pronounce the letter R before consonants or at the end of words, while V and W often sound the same; and they often pronounce weak vowels as full ones, and the stress the syllable rather than longer rhythmic units, lending speech a sing song quality.
भारतीय इंग्लिश में कालांतर में भारत संस्कृति के व्यापक प्रभाव को देखा जा सकता है .
Join the Discussion!