भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी या देवताओं का इंजीनियर कहा जाता है. भारत के विभिन्न राज्यों में सितम्बर महीने में बाबा विश्वकर्मा की बड़े ही धूम-धाम से पूजा कर जयन्ती ( Vishwakarma Puja) मनाई जाती है. इस दिन बड़े-बड़े कल –कारखानों से लेकर छोटे-छोटे मशीनों की अच्छी तरह से सफाई करके विश्वकर्मा देव की पूजा की जाती है.
हिन्दू गर्न्थों और पुराणों में श्री विश्वकर्मा जी द्वारा निर्मित अनेक भवनों और नगरों का उदाहरण मिलता है. इनको स्वयंभू और जगत का निर्माता कहा जाता है. इन्होने भगवान श्री कृष्ण की सुन्दर और अनुपम नगरी द्वारका का निर्माण किया था. जब पांडवों ने इन्द्रप्रस्थ में अपनी राजधानी बनाई तो विश्वकर्मा जी ने पांडवों के लिए माया सभा का निर्माण किया था जहाँ दुर्योधन बार – बार दुविधा में पड़ जाता था कि कहाँ जलाशय है तो कहाँ मार्ग. इन्होने देवताओं के लिए केई आयुधों का भी निर्माण किया था.
Vishwakarma Puja के अलावे इसे भी पढ़ें : Chhath Puja Story in Hindi छठ पूजा
ओडिशा का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का भी निर्माण कार्य श्री विश्वकर्मा जी ने ही किया है. देश के सभी प्राचीन मंदिरों में अधिकांश मंदिरों का निर्माण इनके द्वारा ही किया गया. अभी हाल के वर्षों में उत्तराखंड के केदार नाथ में भूस्सखलन से भयंकर तबाही हुई. लेकिन मुख्य मंदिर को कोई क्षति नहीं हुई. यह विश्वकर्मा जी के वास्तु शिल्प का कमाल है कि केदारनाथ मंदिर ने इस आपदा को भी झेल लिया.
यदि आप बाबा विश्वकर्मा के चित्र को देखें तो उनके हाथों में यन्त्र दिखाई देता है. हर व्यक्ति चाहे वह इंजीनियर हो, मेकेनिक हो, शिल्पी हो, आर्किटेक्ट हो, स्कूटर या कार का मालिक हो, बाबा विश्वकर्मा की पूजा (Vishwakarma Puja) जरुर करता है. जयादातर प्रदेशों में 17 सितम्बर को श्री विश्वकर्मा पूजा की जाती है लेकिन कुछ स्थानों पर दीवाली के अगले दिन भी विश्वकर्मा पूजा करने की परंपरा है.
ऋग्वेद में इनको देवताओं का कारीगर (Divine carpenter) कहा गया है. मशीनों और यंत्रों से सम्बंधित स्थापत्य वेद की रचना का श्रेय श्री विश्वकर्माजी को ही जाता है. बाबा विश्वकर्मा की ही कृपा है कि आज हमारा देश तकनीकी के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है, उपग्रह तकनीक से लेकर कंप्यूटर तकनीक तक पूरा विश्व भारत की प्रतिभा का लोहा मानता है. इसी तरह से बाबा विश्वकर्मा हम सब पर कृपा बनाये रखें. जय बाबा विश्वकर्मा!
Vishwakarma Puja के अलावे इसे भी पढ़ें :
- Janmashtami Krishna Birthday Hindi Essay
- Raksha Bandhan Hindi Essay Rakhi Festival Lekh
- Happy Raksha Bandhan Festival राखी
- Holy Ramjan Festival Hindi Essay
- Lord Gautam Buddha Birthday Jayanti
- Sri Hanuman Birthday Jayanti Celebrations
- Kamada Ekadashi Vrata कामदा एकादशी व्रत
- Gangaur Festival गनगौर व्रत
- Samarth Guru Ramdas Birthady Hindi Article
- Lord Rama Birthday Ram Navami Festival
- Holi Festival Brings Happiness रंग बरसे
- Goddess of Music, Knowledge and Wisdom वसंतपंचमी
- Shri Laxmi Puja Mantra
Join the Discussion!