Some Tips
2. जो भी व्याज दर मिल रही है कभी भी उससे संतुष्ट न रहें – हमेशा कहीं न कहीं उससे बेहतर दर मिलती है. Actively ऐसे ऑफर की तलाश करते रहें.
3. आप जिन सेवाओं के लिए भुगतान करते हों, उनकी शोपिंग करते रहें. हमेशा ज्यादा सस्ते विकल्प उपलब्ध होते हैं. सिर्फ नाम के कारण पैसे न दें; मिलने वाली सेवा या वस्तु के लिए पैसे दें.
3. कुछ लोग सोचेते हैं, Flat खाली है तो क्या हुआ इसका मार्किट वैल्यू तो बढ़ रहा है. अपने मकान को ऐसे खाली न पड़ा रहने दें – हो सकता है इसका मूल्य बढ़ रहा हो, लेकिन आप किराए की आमदनी से वंचित रह रहे हैं.
Read More: जीवन में क्या महत्वपूर्ण है?
4. अगर आप किसी ऐसी चीज में निवेश कर रहे हैं, जिसका मूल्य बढ़ रहा है, तो क्या आप उसका उपयोग भी कर सकते हैं? जिस क्लासिक कार को आप चला सकते हैं, क्या वह आपके लिए उस पेंटिंग से ज्यादा उपयोगी हो सकती है, जिसे आप सिर्फ देख सकते हैं (हालाँकि इसे उपयोगी कहा जा सकता है, क्योंकि यह आपको शांति देती है या इलाज करती है, लेकिन हम इस चक्कर में नहीं पड़ते हैं )
5. सभी विकल्प तलाशते रहें. आप जो कर रहें हैं उससे कभी संतुष्ट न हों, बल्कि हमेशा सुधरने, बढ़ाने, प्रगति करने, आगे निकलने के तरीके खोजते रहें. जाहिर है, इसका मतलब छेड़छाड़ करना नहीं है.
6. फटाफट काम करें, किसी चीज को कल पर न टालें. उसे आज ही कर दें. अभी कर दें अगर आप चेक को बैंक में जमा करने में 4 महीने लगाते हैं, तो आपका 4 महीने का interest मारा जाता है.
7. हमेशा याद रखें कि पैसे को आलसी रखना पैसे की बर्बादी है – इसका इस्तेमाल करें, वरना यह चला जाएगा.
8. आजकल तो मोबाइल बैंकिंग से आप घर बैठे अपने सुस्त बचत खाते में पड़ी राकड़म को एफ़डी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
How to Make Your Money Active के अलावे इसे भी पढ़ें
- Benjamin Franklin Life changing 13 Traits
- Discount Coupon Codes Pay Less Get More
- Keep Resume Updating Hindi Article
- Job Interview Preparation Hindi Tips साक्षात्कार
- Three Important Things to Remember
- Free IAS Coaching Via YouTube
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
Join the Discussion!