चन्द्रशेखर वेंकट रमन जीवनी
Sir Chandrasekhra Venkata Raman / चन्द्रशेखर वेंकट रमन भारत के प्रसिद्द Physicist यानि भौतिक शास्त्री थे. उनका जन्म 7 नवंबर सन 1888 को तिरुचिरापल्ली नामक स्थान पर हुआ था.
उनका विज्ञान जगत को दिया गया योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह सिद्ध किया कि जब प्रकाश (Light) पारदर्शी पदार्थ से गुजरता है तो उसके कुछ विक्षेपित हिस्से तरंगदैर्ध्य (Wavelength) में बदल जाते हैं. इसे बाद में रमण प्रकीर्णन यानि Raman Scattering के नाम से जाना गया. इस कार्य के लिये चन्द्रशेखर वेंकट रमन को 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
Madras University के प्रेसीडेंसी कॉलेज से 1907 में रमन ने फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली. उसके बाद वे भारत सरकार के वित्त विभाग में लेखाकार नियुक्त हुए. फिर 1917 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में physics के प्राध्यापक बने. वे विभिन्न पदार्थों में Light के scattering का स्टडी कर रहे थे.
C V Raman Hindi Biography के अलावे इसे भी पढ़ें: अल्बर्ट आइंस्टीन
1928 में अपने प्रयोग के दौरान उन्होंने देखा कि जब एक समान फ्रीक्वेंसी के light beam से पारदर्शी पदार्थ को प्रदीप्त किया जाता है तो light का एक हिस्सा मूल दिशा के समकोण पर निकलता है और इसमें से कुछ light आपतित light की तुलना में भिन्न आवृति वाला होता है. ये तथाकथित आवृतियाँ scattered पदार्थों की अवरक्त आवृतियों के बराबर होती है और इनके उत्पन्न होने के कारण light और पदार्थ के बीच energy exchange होता है.
चन्द्रशेखर वेंकट रमन को 1929 में नाईटहुड से सम्मानित किया गया. 1933 में उनको इंडियन इंस्टीटूट ऑफ़ साइंस बंगलुरु में भौतिक शास्त्र का विभागाध्यक्ष बनाया गया. 1947 में उनको रमन अनुसंधान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया. 1961 में उनको पौंटीफिकल साइंस अकादमी के सदस्य बने. अपने जीवनकाल में चन्द्रशेखर वेंकट रमन ने लगभग सभी भारतीय अनुसंधान संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. भारतीय विज्ञान अकादेमी और इंडियन जर्नल ऑफ़ फिजिक्स की स्थापना की और बहुत सारे छात्रों को trained किया. ये छात्र देश विदेश के अनेक संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हुए.
इस महान भौतिकविद ने 21 नवम्बर 1970 को अपनी अंतिम सांस ली. आज वे हमारे बीच नहीं हैं फिर भी उनके द्वारा किये गए कार्य और उनका विज्ञान को दिया गया योगदान हमेशा हम सबको एक महान वैज्ञानिक की याद दिलाता रहेगा.
C V Raman Hindi Biography के अलावे इसे भी पढ़ें:
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद
- राजीव गाँधी
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
- एनरिको फ़ेर्मि, इटालियन भौतिकशास्त्री
Sohel Tripathi says
nice work