Kamada Ekadashi Vrata कामदा एकादशी व्रत : जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है कि यह एकादशी व्रत है और कामनाओं को पूर्ण करनेवाली है. यह कामदा एकादशी व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन किया जाता है.
कहा जाता है कि एक छोटी सी भूल के लिये भी बड़ी से बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. यदि मनुष्य धैर्यपूर्वक उस कठिन परिस्थिति का सामना करता रहे तो वह वक़्त भी निकल ही जाता है. कामदा एकादशी के विषय में भी ऐसी ही एक कथा जन मानस में प्रचलित है. चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी को ही कामदा एकादशी भी कहा जाता है.
Kamada Ekadashi Vrata कामदा एकादशी व्रत की कथा
कामदा एकादशी व्रत कथा का वर्णन वाराह पुराण में मिलती है.
महाराज पुण्डरीक नागलोक के राजा हुए. उनके दरवार में बहुत से किन्नर और गन्धर्व थे, जो गाने बजाने का काम किया करते थे. एक दिन महाराज पुण्डरीक के सामने ललित नाम का गन्धर्व गान कर रहा था. गाते गाते अचानक उसे अपनी पत्नी की याद आ गयी. जिसके कारण उसके ताल और स्वर सही नहीं लग रहे थे. इस भेद को उसका शत्रु कर्कट ने ताड़ लिया और यह बात राजा पुण्डरीक को बता दिया. इसपर राजा नाराज हो गया और ललित को राक्षस होने का शाप दे दिया.
राजा के शाप से गन्धर्व ललित राक्षस बनकर यहाँ वहां विचरण करने लगा. उसकी पत्नी ललिता भी उसके साथ रहने लगी. ललिता भी अपने पति का दुःख देखकर बहुत दुखी रहने लगी. एक दिन घूमते घूमते ललिता विन्ध्य पर्वत पर गयी. वहां पर महात्मा ऋष्यमूक रहते थे. वह वहां जाकर ऋषि से अपने पति के शाप से उद्धार पाने के विषय में पूछने लगी.
महात्मा ऋष्यमूक बहुत ही दयालु थे. उन्होंने ललिता को कामदा एकादशी व्रत करने की सलाह दी और उसके करने की विधि समझाई. पत्नी ललिता ने अपने पति के लिया श्रद्धापूर्वक कामदा एकादशी का व्रत किया जिससे ललित शाप से मुक्त होकर पुनः गन्धर्व स्वरुप में आ गया और दोनों पति पत्नी सुखपूर्वक रहने लगे.
Kamada Ekadashi Vrata कामदा एकादशी व्रत सभी मनवांछित फल देनेवाली है. नियमपूर्वक इस व्रत को करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है.
इसे भी पढ़ें:
- Lord Gautam Buddha Birthday Jayanti
- Sri Hanuman Birthday Jayanti Celebrations
- Kamada Ekadashi Vrata कामदा एकादशी व्रत
- Gangaur Festival गनगौर व्रत
- Samarth Guru Ramdas Birthady Hindi Article
- Lord Rama Birthday Ram Navami Festival
Jyotirmoy Sarkar says
i have always loved to know about mythological incidents, thanks for sharing.
Akhilesh Kumar says
Nice post with a great quality of content. This is really helpful content. Thanks for sharing such a informative information