Benjamin Franklin Life changing 13 Traits / बेंजामिन फ्रैंकलिन के चरित्र परिष्कार के तेरह गुण
बेंजामिन फ्रैंकलिन ने सिर्फ 20 वर्ष (1726 ) की उम्र में विकसित की गई 13 गुणों की योजना द्वारा अपने चरित्र का परिष्कार करना चाहा और अपने शेष जीवन में इनका अभ्यास जारी रखा. उनकी आत्मकथा पढने के बाद उन तेरह गुणों का यहाँ सारांश के रूप में यहाँ दिया जा रहा है:
सबसे पहले जानिये बेंजामिन फ्रैंकलिन के बारे में
बेंजामिन फ्रेंकलिन (17 जनवरी, 1706 – 17 अप्रैल, 1790) संयुक्त राज्य अमेरिका के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वे एक बहुमुखी प्रतिभा के इन्सान थे. वे एक जाने माने लेखक, प्रिंटर, राजनीतिक विचारक, राजनीतिज्ञ, freemason, पोस्टमास्टर, वैज्ञानिक, आविष्कारक, नागरिक कार्यकर्ता, राजनेता, और राजनयिक थे. एक वैज्ञानिक के रूप में, वह अमेरिकी ज्ञानोदय में एक प्रमुख व्यक्तित्व थे और अपनी खोजों और बिजली के सिद्धांतों के लिए भौतिकी में उनका एक विशिष्ट स्थान है. उनके विषय में अधिक जानने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें.
अब जानते हैं Benjamin Franklin Life Changing 13 Traits के बारे में
1. संकल्प – तुम्हारे लिए जो आवश्यक है उसे करने का संकल्प लो, जिसे करने का संकल्प तुमने लिया है उसे बिना असफल हुए तुम करो.
2. मितव्ययिता – अपने या दूसरों के भले के लिए ही खर्च करो, अर्थात पैसे कभी भी बर्बाद मत करो.
3. श्रम – समय नष्ट मत करो, हमेशा किसी न किसी सार्थक काम में लगे रहो, सभी अनावश्यक कार्यों में कटौती करो.
4. मौन – वही बोलो जिससे तुम्हारा या दूसरों का लाभ हो. क्षुद्र बातचीत से बिलकुल बचो.
5. शुचिता – स्वास्थ्य या संतानोत्पति के लिए ही संभोग का विरले प्रयोग करो और नीरसता, कमजोरी या अपने या किसी और की शांति या प्रतिष्ठा के प्रतिकूल इसका प्रयोग कभी भी मत करो.
6. स्वच्छता – शरीर, वस्त्र, या घर में गंदगी बर्दाश्त न करो.
7. शांति – तुच्छ बातों पर या आम अथवा अपरिहार्य दुर्घटनाओं से परेशान न हो. अपनी अंदरूनी शांति बनाये रखो.
8. निग्रह – अतिवाद से बचो, क्रोध में चोट करने से बचो, उस वक़्त भी जब तुम्हे लगता है कि सामनेवाला इसका हकदार हैं.
9. न्याय – घायल करके किसी को गलत मत बनाओ, या लाभ देने से मत चूको जो तुम्हारा कर्तव्य है.
10. व्यवस्था – तुम्हारी सभी चीजों की अपनी जगह होनी चाहिए तुम्हारे हर काम का अपना समय होना चाहिए.
11. निष्ठा – किसी हानिकारक छल का प्रयोग मत करो. निश्छल और न्यायपूर्ण तरीके से सोचो, और यदि बोलो तो, तदनुसार बोलो.
12. विनम्रता – प्रभु ईसामसीह और सुकरात का अनुगमन करो. जीवन में विनम्रता बहुत जरुरी होता है.
13. संयम – इतना ही खाओ कि आलस्य ना आए इतना ना पियो कि नशा हो जाए.
Note: आपको यह पोस्ट Benjamin Franklin Life changing 13 Traits कैसा लगा, अपना विचार comment द्वारा दें.
कुछ अन्य व्यक्तित्व के बारे में जानने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
- Lord Gautam Buddha Hindi Biography
- Srinivasa Ramanujan Hindi Biography
- C V Raman Hindi Biography
- Gurudev Rabindranath Tagore Life story
- लियो टॉलस्टॉय एक जीवनी
- Soichiro Honda – Life Story in Hindi
Join the Discussion!