ऐसे तो इन्टरनेट यानी अंतरजाल अथाह समुद्र है. यहाँ एक से एक मोती बिखरे पड़े हैं, जरुरत है कि खोजनेवाला उसे किस प्रकार से खोजता है. प्रस्तुत पोस्ट 15 Useful Websites for All में कुल पंद्रह अति उपयोगी वेबसाइट का विवरण दिया गया है. आशा है यह आपके लिए भी उपयोगी साबित होगा.
1. https://web-capture.net/ :-
इस वेबसाइट का प्रयोग करके आप किसी भी वेबसाइट का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट को विजिट करें.
2. https://goo.gl/ :-
यदि किसी लम्बे यूआरएल को छोटा करना हो तो इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं. यह गूगल का यूआरएल शोर्टनर है. यह एक फ्री सेवा है.
3. http://unfurlr.com/ :-
यह वेबसाइट किसी शोर्ट यूआरएल को उसके असली रूप में दिखता है. किसी शोर्ट यूआरएल के पीछे हाईड किये गए हर चीज को दिखाता है.
4. http://www.copypastecharacter.com/ :-
यदि आप कोई चीज टाइप कर रहे हैं और कोई ऐसा करैक्टर जो आपके कीबोर्ड में नहीं है तो आप यहाँ से कॉपी कर सकते हैं.
5. http://www.wolframalpha.com/ :-
इस वेबसाइट पर आकर आप किसी भी तरह के गणितीय गणना कर सकते हैं . बिना किसी झंझट के गणना करने में यह वेबसाइट बहुत सहायक है.
6. http://www.printwhatyoulike.com/ :-
यदि आप किसी वेबसाइट के कंटेंट को प्रिंट करना चाहते हैं तो उसके यूआरएल को यहाँ पेस्ट करें और प्रिंट निकालें. यह बहुत आसानी प्रिंट निकालने के लिए एक अच्छा वेबसाइट है.
7. http://www.pdfescape.com/windows/ :-
इसकी सहायता से आप किसी भी PDF को ब्राउज़र की सहायता से एडिट कर सकते हैं. इसके लिए adobe का pdf एडिटर की कोई आवश्यकता नहीं.
8. https://fonts.google.com/ :-
इस वेबसाइट पर आकर आप एक से एक बढ़कर फॉण्ट के कलेक्शन को देख सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं. ये सारे फॉण्ट open source fonts हैं.
9. http://www.free-ocr.com/:-
यदि आप किसी pdf से Word में कन्वर्ट करना चाहते हैं या उसका OCR करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपले लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
10. http://www.polishmywriting.com/ :-
ज्यादातर लोग इंग्लिश लिखते समय ग्रामर का mistake कर देते हैं. वे लोग इस वेबसाइट का प्रयोग करके अपनी grammar सम्बन्धी गलतियों में सुधार कर सकते हैं.
11. http://kleki.com/ :
यदि आप पेंटिंग के शौकीन हैं तो ऑनलाइन आकर अपना मनपसंद पेंटिंग बना सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपके पेंटिंग करने के लिए बहुत अधिक संख्या में पेंटिंग टूल्स उपलब्ध कराये गए हैं.
12. http://www.urbandictionary.com :-
इस वेबसाइट पर आकर आप इनफॉर्मल वर्ड्स और slangs का अर्थ खोज सकते हैं.
13. https://unsplash.com/ :
आप यहाँ से फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. आपको इसके लिए कोई भुगतान करने की जरुरत नहीं है.
14. http://www.arvindguptatoys.com :
यह वेबसाइट कबाड़ से खिलौने बनाने का तरीका बताता है. छात्र, छात्राओं के प्रोजेक्ट संबंधित कार्य के लिए इस वेबसाइट पर एक बार जरुर पधारें.
15. https://www.picmonkey.com/:
यदि आप किसी इमेज को edit करना चाहते हैं या उसमें टेक्स्ट या इफेक्ट्स डालना चाहते हैं तो यह एक बहुत उपयोगी वेबसाइट है.
15 Useful Websites पंद्रह अति उपयोगी वेबसाइट के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Convert Savings into Investment Hindi Financial Tips
- Choti Choti Baatein Points to Remember छोटी- छोटी बातें
- Shanti Sutra Peace Mantra in Hindi शांति सूत्र
- Precautions During Giving Documents Hindi Tips
- 10 Percent Law for Students Self Help Article
- Group Discussion Cracking Tips in Hindi
- Job Search Tips Naukari Ki Khoj Hindi Lekh
Blogging is the new poetry. I find it wonderful and amazing in many ways.