हिन्द के सिपाही नाटक (Hindi Ke Sipahi Hindi Play) – एक देशभक्ति और क्रांतिकारी नाटक है. इस नाटक के द्वारा यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि भारतीय जवान किस प्रकार आतंक के खिलाफ लड़ते हैं और शहीद हो जाते हैं लेकिन अपनी मातृभूमि पर आंच नहीं आने देते हैं.
Get Your Copy for FREE
आज से नहीं बल्कि कई दशकों से हमारा देश पाक प्रायोजित आतंक को झेलता आ रहा है. देश की सीमा पर तैनात सिपाही न सिर्फ अपना बलिदान देते हैं बल्कि शहादत के उच्च आदर्श भी प्रस्तुत करते हैं. देश सदैव इन शहीदों के बलिदानों को नमन करता है.
क्यों लिखा गया यह नाटक Hindi Ke Sipahi Hindi Play
अपने छात्र जीवन से ही ग्रामीण परिवेश में रहते हुए गाँव घर में आयोजित होने वाले नाटकों को देखता रहा हूँ. कभी कभार उसमें छोटा मोटा पात्र भी बना हूँ. मन भी तमन्ना थी कि मैं खुद भी एक नाटक लिखूँ और उसका मंचन हो. नाटक के लिए कहानी का प्लाट लिखने के बाद उसे अंकों और दृश्यों में बांटकर संवाद लिखना शुरू किया और कलम चलती गयी. पूरी कोशिश रही कि संवाद को सरल और आम लोगों के समझ के लायक बनाया जाय. साथ ही सभी तरह के भावों का समावेश भी किया जा सके. वीर रस से लेकर हास्य रस को संतुलित रखने का प्रयास किया गया है.
सबको धन्यवाद!
इस नाटक का मंचन सफलतापूर्वक किया गया. इसमें मैं अपने माता-पिता और दोस्तों को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहूँगा जिनके सहयोग के बिना इसका लेखन और मंचन संभव नहीं था. मैं विशेष रूप से अपने प्रिय मित्र विजय को स्पेशल थैंक्स बोलना चाहता हूँ जिनके सहयोग के बिना इसकी परिकल्पना भी संभव नहीं था. लेखन सहयोग से लेकर मंचन तक उनकी भूमिका का मैं सदा आभारी रहूँगा. साथ ही अन्य साथी महंथ जी, मनोज बाबा, पप्पू, शशि बाबा, राजू, भवेश, सभी पात्रों – सबका विशेष रूप से आभारी रहूँगा.
यह पुस्तक Instamojo पर निःशुल्क उपलब्ध है. यह पीडीएफ फॉर्मेट में हैं. आप इसे downlaod कर आराम से पढ़ सकते हैं. इसका मंचन समय लगभग ढाई घंटे का है.
इस नाटक का अन्य डिटेल इस प्रकार है:
Hind ke Siphai Hindi Play हिन्द के सिपाही हिंदी नाटक : डाउनलोड लिंक
पृष्ठ संख्या: 50
मूल्य : निःशुल्क (FREE )
कुल अंक : तीन
मंचन समय: लगभग ढाई घंटे
नोट: यदि आप इस नाटक को डाउनलोड कर इसका मंचन करते हैं तो अपने विचार और अनुभव हमारे साथ जरुर शेयर करें. हमें बहुत प्रसन्नता होगी. अपना कमेंट जरुर दें. हमारा ईमेल पता है: [email protected]
Read More:
- Tenali Rama Stories in Hindi तेनालीराम की कहानियां
- मुझे मत मारो मुझे जीने दो हिंदी कहानी
- Demon and Tailor Hindi Story राक्षस और दर्जी हिंदी कहानी
- Virtue Glory Hindi Motivational Story
- Great Sacrifice King Shibi Story in Hindi
- Jesus Christ Motivational Stories in Hindi
- Foolish and Greedy Fox Hindi Story
- Veena Vaadak Hindi Motivational Story
- Aasha Hi Jeevan Hindi Motivational Story
- Truth Never Hides Hindi Inspirational Story
Join the Discussion!