मदर टेरेसा निराश्रितों की माँ थी. वह दया और सेवा की प्रतिमूर्ति थीं. संसार में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं और अभी जीवित भी हैं, जिन्होंने अपनी संपदा, शक्ति और सुन्दरता आदि के बल पर नाम बहुत कमाया है, लेकिन मदर टेरेसा विश्व की एकमात्र ऐसी महिला थीं, जिन्होंने सेवा भाव के बल पर यश और सम्मान के शिखर को छुआ है. वे प्रायः कहा करती थीं, “मैं अल्बानियाँ में जन्मी हूँ, नागरिकता भारत की है, लेकिन हूँ पूरे संसार की.” उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन, हीन , लाचार, बेबस और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित कर दी थी. उनके द्वारा मानवता की सेवा को समूचा विश्व याद कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता है. प्रस्तुत पोस्ट Mother Teresa Hindi Anmol Vachan में उनके कुछ विचारों को केवल हिंदी में पढेंगे.
Mother Teresa Hindi Anmol Vachan मदर टेरेसा के अनमोल वचन
1. भगवान उन्हीं से प्यार करता है, जो अपने पड़ोसियों से प्यार करता है और पड़ोसियों से वही प्यार कर सकता है, जो कुछ देना जानता है. जिसमें त्याग की भावना हो तथा तेरा-मेरा से ऊपर उठ चुका हो.
2. जहाँ प्रेम नहीं, वहाँ सुख नहीं और जहाँ सुख नहीं वहाँ शांति नहीं और जहाँ शांति नहीं होती वहां मंजिल नहीं होती.
3. मानव मात्र की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है.
4. उपेक्षा से बढकर कोई लाइलाज मर्ज इस दुनिया में नहीं है.
5. यदि मुझ पर कुछ लिखना ही है तो सिर्फ मेरे कार्यों पर लिखो ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके.
6. अकेलेपन और अवांछित होने के अहसास से बड़ी कोई दरिद्रता नहीं.
7. सबसे बड़ी हमारी कोढ़ या टी.वी. नहीं,बल्कि सभी इच्छाओं का खत्म हो जाना है.
8. अगर आप उस शख्स से प्रेम नहीं कर सकते, जो दिखाई देता है तो भगवान से प्रेम कैसे कर सकते हो, जिसे कभी तुमने देखा ही नहीं.
9. जब भी आप किसी की और मुस्कराते हैं, वह उस शख्स को एक खूबसूरत तोहफा होता है.
10. प्यार एक फल की तरह है, जो हर मौसम में भरपूर मिलता है और सभी लोगों की पहुँच में होता है.
11. अच्छे और दया से भरे शब्द छोटे और बोलने में आसान होते हैं, लेकिन उनकी गूँज अनंत होती है.
12. इस जिन्दगी में हम महान काम नहीं कर सकते, सिर्फ छोटे कामों को महानता के साथ कर सकते हैं.
13. बीता हुआ कल चला गया, आने वाला कल अभी आया नहीं है. आपके सामने सिर्फ आज है जो भी करना है, उसकी शुरूआत आज ही करते हैं.
14. आपके पास जितना ज्यादा होता है, आप उतने ही बिजी होते हैं और जितना कम, उतने ही फ्री. गरीबी हमारे लिए शर्मिदंगी या संताप नहीं तपस्या है.
15. जब कोई गरीब भूख से मरता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि ईश्वर ऐसा चाहता था, बल्कि हमने उसे वह नहीं दिया जो उसे चाहिए था.
Mother Teresa Hindi Anmol Vachan मदर टेरेसा के अनमोल वचन के अलावे इसे भी पढ़ें:
- भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
- शिरडी वाले साईं बाबा के अनमोल वचन
- एन रेंड के उद्धरण
- पैगंबर मुहम्मद के उद्धरण
- अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल वचन
- बिल गेट्स के अनमोल कथन
- अब्राहम लिंकन के अनमोल वचन
- ओपरा विनफ्रे के अनमोल वचन
- मार्क ज़ुकेरबर्ग के अनमोल वचन
- विलियम शेक्सपियर के अनमोल वचन
- आचार्य चाणक्य के अनमोल वचन – 3
Join the Discussion!