इस पोस्ट में हम यह बात करने जा रहे हैं कि कम मेहनत करके लगातार इनकम कैसे किया जा सकता है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि actively काम न करते हुए भी passive income कैसे generate किया जा सकता है. सबसे पहले इसे एक example से समझते हैं. आपने दो तरह के लोगों के बारे में सुना होगा. प्रोफेशनल्स और आन्त्रेप्रेन्योर. डॉक्टर, अधिवक्ता, चार्टेड अकाउंटेंट प्रोफेशनल हैं. ये लोग जितनी देर तक अपने क्लाइंट के साथ काम करेंगे, उतनी ही कमाई करेंगे. लेकिन एक entreprenuer कुछ ऐसा मॉडल बना देता है जिससे लगातार इनकम जेनरेट होते रहता है.
यदि एक अधिवक्ता अपने ऑफिस से या अपने काम से छुट्टी लेता है तो उस दिन की उसकी कमाई शून्य होती है लेकिन एक आन्त्रेप्रेन्योर यदि छुट्टी मनाने इंडोनेशिया भी चला जाय तो उसके पीछे उसका इनकम आता रहता है. इस तरह के इनकम को passive इनकम कहते हैं या इसी को Recurring Revenue Model भी कहा जाता है.
Earn Passive Income Recurring Revenue Model in Hindi
आप Recurring Revenue Model को एक दूसरे उदहारण से भी समझते हैं.
आजकल बड़े बड़े शहरों में पाने के सप्लाई का काम खूब होता है. दो व्यक्ति हैं. मोनू और सोनू. मोनू क्या करताहै कि पानी का गैलन स्कूटर पर लादकर पानी बोतल घर घर पहुंचाता है. वह जितना मेहनत करता है उतना ही कमाता है. यदि वह किसी दिन बीमार हो गया तो उसकी कमाई गयी.
दूसरी ओर सोनू उसी एरिया में एक पानी का एटीएम लगा देता है. लोग आते हैं एटीएम में पैसा डालते हैं, पानी लेते हैं और चल देते हैं. यदि चार दिन के लिए सोनू कहीं बाहर भी चला जाय तो उसकी कमाई में कोई अंतर नहीं आता. दूसरी चीज यह कि सोनू चाहते तो पूरे शहर में इस तरहके कई वाटर एटीएम लगा सकता है लेकिन मोनू शायद ऐसा नहीं कर सकता. इस तरह से सोनू passive income यानी रेगुलर इनकम बना रहा है.
प्रस्तुत पोस्ट Earn Passive Income Recurring Revenue Model in Hindi में हम कुछ टिप्स के बारे में जानेगें जिससे आपके बिज़नस को फायदा पहुंचेगा और recurring income या रेगुलर इनकम बनाने में सफल हो सकते हैं.
कस्टमर और सर्विस प्रोवाइडर के बीच के निरतंरता यानी continuty होनी चाहिए.यह सम्बन्ध आपको competitive advantage देता है. यदि आपको यह competitive advantage मिल भी जाता है तो भी आपको इसे sustainable बनाना होगा अन्यथा यह competitive advantage कुछ दिनों बाद चला जाएगा क्योंकि इसकी आयु सीमित होती है.
कॉन्ट्रैक्ट आधारित अग्रीमेंट
एक सर्विस प्रोवाइडर और कस्टमर के बीच कॉन्ट्रैक्ट आधारित अग्रीमेंट होना चाहिए ताकि एक लम्बे समय तक आमदनी आती रहे. उदाहरण के लिए आप जियो, एयरटेल को ले सकते हैं. जियो कहती है कि आप हमारा फ़ोन 501 रूपये में लो और आपको एक लम्बे समय तक सिर्फ 49 रूपये से 153 रूपये का रिचार्ज कर लाभ ले सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि इस प्लान के द्वारा जियो अपने कस्टमर को एक्लाम्बे समय तक अपने से जोड़कर रख सकती है. इस मॉडल को अपनकर आज सारी टेलिकॉम कम्पनी अपने कस्टमर से monthly average income निकाल रहा है.
Become Silent Business Partner
दूसरा तरीका आप किसी ऐसे बिज़नस को देखिये जो आपको लगे कि लाभदायक होगा, पारदर्शी हो, और सक्षम मॉडल हो. यदि आप उस बिज़नस मॉडल से संतुष्ट हैं तो आप उसमें साइलेंट बिज़नस पार्टनर बन सकते हैं. दुनिया में और भारत में कई ऐसे लोग हैं जो इसी मॉडल को अपनाकर passive income बना रहे हैं. जैसे रतन टाटा, किशोर बियानी, आदि. जब उनको लगता है कि फलां स्टार्टअप आगे चलके उनको प्रॉफिट देगा तो वे उसमें इन्वेस्ट कर देते हैं और रेगुलर इनकम बनाते रहते हैं.
Add Subsciption in the Business
यदि आप अपने बिज़नस में सब्सक्रिप्शन जोड़ सकते हैं तो आपको एक निश्चित आमदनी मिल जाती है. उदाहरन के लिए बिग बाजार का एक प्रॉफिट क्लब है. यदि आप उसके मेम्बर बनते हैं तो आपको एक बार दस हजार या पांच हजार देने होते हैं और आपके कार्ड में हर महीना एक हजार रूपये जुड़ जाते हैं. इससे बिग बाजार को एक राशि भी मिल जाती है और एक साल तक के लिए कस्टमर उससे जुड़े रहते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लाखों कस्टमर सब्सक्रिप्शन वाले हैं जिससे उनको एक निश्चित राशि पहले ही मिल जाती है. एक नए कस्टमर को बनाने में अस्सी प्रतिशत काम करना पड़ता है लेकिन एक पुराने कस्टमर को बनाये रखने में सिर्फ बीस प्रतिशतकाम करना पड़ता है.
Consider Franchise Model
क्या आप अपने बिज़नस में फ्रैंचाइज़ी मॉडल को जोड़ सकते हैं? यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो फ्रेंचाइजी के लिए आपको रॉयल्टी, कमीशन या मुनाफा भी कमा सकते है. आपने पिज़्ज़ा हट, सबवे, मेकडोनेल्ड आदि का नाम तो सुना ही होगा. इनके फ्रेंचाइजी इनको रॉयल्टी देते हैं या कमीशन देते हैं. यदि आप अपने बिज़नस में ऐसा कर सकते हैं तो आप भी passive इनकम बना सकते हैं.
LIC Agent or MLM
Passive इनकम बनाने के लिए आप LIC अभिकर्ता या Multi Level Marketing भी कर सकते हैं. LIC एजेंट यदि एक बार एक पालिसी बेच लेता है तो कई सालों तक इस पालिसी से इनकम कमीशन के रूप में आते रहता है. दूसरी ओर एम् एल एम् में यदि आप पाने नीचे अच्छी टीम बना लेते हैं तो वो भी आपको passive इनकम देता रहेगा.
Invest in Profitable Rental Property
कई लोग प्रॉपर्टी खरीदकर उसे रेंट पर लगा देते हैं और हर महीने इनकम आते रहता है. इसमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कमर्शियल प्रॉपर्टी का किराया ज्यादा मिलता है. घर या फ्लैट का कम. यदि आपने प्रॉपर्टी लोन लेकर खरीदा है तो पोजिटिव इनकम फ्लो पर जरुर ध्यान देना चाहिए. अर्थात आपको मिलने वाला रेंट आपके लोन प्लस मेंटेनेंस से ज्यादा होना चाहिये. घर या दुकान का किराया लाइफ टाइम के लिए आता रहता है और रेगुलर इनकम देता रहता है.
Add Reward Point in the Business
क्या आप अपने बिज़नस में रिवॉर्ड पॉइंट जोड़ सकते हैं? ऐसा करने से आपके कस्टमर उसको redeem करने के लिए आपके पास आते हैं और रिटेंशन बनी रहती है. आपने payback का नाम तो सुना होगा. रिलायंस फ्रेश, बिग बाज़ार, सिटी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरलाइन्स, ज्वेल्लेर्स सभी इस स्कीम को चला रहे हैं. इससे ग्राहक रिवॉर्ड पॉइंट की वजह से पुनः आते हैं और RBM चलता रहता है. साथ ही कस्टमर की लॉयल्टी बनी रहती है.
Membership Based Business Model
आप अपने बिज़नस में मेम्बरशिप आधारित बिज़नस मॉडल जोड़ लें तो आपके पास मेम्बर एक लम्बे समय तक बने रहते हैं और रिटेंशन बनी रहती है. जैसे क्लब, जिम, स्पा आदि. ऐसे जगहों का मासिक फीस ज्यादा होता है इसलिए लोग मेम्बरशिप लेना पसंद करते हैं ताकि कुछ छुट मिल जाय. यहाँ भी पैसिव इनकम बनता रहता है.
Look for Long Term Service Business
इसके अलावे सिक्यूरिटी सर्विस, क्लीनिंग सर्विस, मेंटेनेंस सर्विस आदि कुछ ऐसे काम हैं जहाँ एक बार कॉन्ट्रैक्ट हो गया तो सालों तक इनकम आता रहता है. यदि आप भी अपना बिज़नस कुछ इस तरह से कर सकते हैं तो आपका मॉडल रेकरिंग रेवेन्यु वाला होगा.
Increase Customer Base to Increase Revenue
पहले सॉफ्टवेयर बहुत महंगे होते थे. लोग खरीदने से कतराते थे. लेकिन जबसे क्लाउड बेस्ड सर्विस आया है लोग अपनी जरुरत के हिसाब से इसे खरीद लेते हैं. इससे सॉफ्टवेयर कंपनी को बहुत फायदा हुआ है. उनका annual income बहुत बढ़ गया. साथ ही छोटी छोटी कंपनी से उनका सॉफ्टवेयर खरीदना शुरू कर दिया और उनका मार्किट साइज़ बढ़ गया. इस मॉडल को गुजरात के एक गोलगप्पे वाले ने अपने बिज़नस में अप्लाई किया. एक हजार दो पूरे महीने जितना गोलगप्पे खाना है खाओ. कहने का तात्पर्य यह है कि आप भी अपने बिज़नस में recurring revenue model को apply कर सकते है और passive इनकम बना सकते हैं. आपको यह पोस्ट कैसा लगा अपनी राय कमेंट द्वारा जरुर दें. धन्यवाद
Read More Posts:
- समय प्रबंधन के 20 बेहतरीन उपाय
- जीवन में सफल होने के 13 बेहतरीन टिप्स
- How-to Set Financial Goal
- How to Buy Time in Hindi
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- Do Your Assets Earn?
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
Sandeep mahto says
Apka idea (lekh) hame bahut hi achha Laga thank you
Manoj says
very informative post thanks for sharing..
Abhi Patel says
Very Interesting Article….Thanks for Sharing !!!!!