संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर सात अप्रैल को पूरी दुनिया इस दिन को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाती है। प्रस्तुत पोस्ट World Health Day Hindi Essay में हम इसी पर चर्चा करेंगे।

आज जब लगभग संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस या कोविड-19 से लड़ रहा है. पोस्ट लिखे जाने तक ग्यारह लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित और पचास हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस रोग से लड़ने में हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग जैसे डॉक्टर और नर्स आदि अनेक लोग मरीजों की जान बचाने को दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
नर्स और दाइयों को समर्पित वर्ष 2020
World Health Organisation के अनुसार 7 अप्रैल 2020 नर्सों और दाइयों (midwives) के काम का जश्न मनाने का दिन है और दुनिया के नेताओं को यह याद दिलाता है कि वे दुनिया को स्वस्थ रखने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। COVID-19 के विरुद्ध लड़ाई में नर्स, डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता सबसे आगे हैं – उच्च गुणवत्ता, सम्मानजनक उपचार और देखभाल प्रदान करना, डर और सवालों को संबोधित करने के लिए कुशलतापूर्वक संवाद और, कुछ उदाहरणों में, नैदानिक अध्ययन के लिए डेटा एकत्र करना। इनके बिना अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना करना मुश्किल होगा।
नर्स और मिडवाइफ को समर्पित इस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में, विश्व स्वास्थ्य दिवस नर्सिंग और दुनिया भर की वर्तमान स्थिति को उजागर करेगा। डब्ल्यूएचओ और इसके साझेदार नर्सिंग और मिडवाइफरी कर्मचारियों की संख्या को मजबूत करने के लिए कई सिफारिशें करेंगे।
यह महत्वपूर्ण होगा यदि हम सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संक्रामक और गैर-संचारी रोगों से संबंधित राष्ट्रीय और वैश्विक लक्ष्य प्राप्त करें, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, आपातकालीन तैयारी, रोगी की सुरक्षा और उनकी देखभाल शामिल हैं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर WHO आप सबसे समर्थन की अपेक्षा रखता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नर्सिंग और दाई का काम करने वाले लोगों का मनोबल बढ़े ताकि हर किसी को हर जगह उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
विश्व स्वास्थ्य दिवस का टैगलाइन है : नर्सों और दाइयों का समर्थन और सहयोग करना।
सबको उत्तम स्वास्थ्य सेवा के संकल्प को रेखांकित करने वाला दिन World Health Day Hindi Essay
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ की स्थापना आज के दिन 7 अप्रैल 1948 को की गई थी। वर्ष 1950 में 7 अप्रैल के दिन को पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया गया था, उसके बाद से निरंतर हर साल दुनिया में यह दिवस मनाया जाता है।
प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधा
दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच के महत्त्व को रेखांकित करने के लिए यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO हर साल इसके लिए एक नया थीम जारी करता है। सभी जगह पर जारी थीम पर केन्द्रित यह दिवस मनाया जाता है।
वैश्विक स्वास्थ्य का महत्व
वैश्विक स्वास्थ्य के महत्व की ओर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में हर वर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व भर में लोगों के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। डबल्यूएचओ के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी गयी जहाँ 7 अप्रैल को वार्षिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिये फैसला किया गया था। विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में वर्ष 1950 में पूरे विश्व में इसे पहली बार मनाया गया था। डबल्यूएचओ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खास विषय पर आधारित कार्यक्रम इसमें आयोजित होते हैं।
स्वास्थ्य के मुद्दे और समस्या की ओर आम जनता की जागरुकता बढ़ाने के लिये वर्षों से मनाया जा रहा ये एक वार्षिक कार्यक्रम है। पूरे साल भर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिये और उत्सव को चलाने के लिये एक खास विषय का चुनाव किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष 1995 के खास विषयों में से एक था वैश्विक पोलियो उन्मूलन। तब से, इस घातक बीमारी से ज्यादातर देश मुक्त हो चुके हैं जबकि दुनिया के दूसरे देशों में इसकी जागरुकता का स्तर बढ़ा है।
स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लक्ष्य
वैश्विक आधार पर स्वास्थ्य से जुड़े सभी मुद्दे को विश्व स्वास्थ्य दिवस लक्ष्य बनाता है जिसके लिये विभिन्न जगहों जैसे स्कूल, कॉलेजों और दूसरे भीड़ वाले जगहों पर दूसरे संबंधित स्वास्थ्य संगठनों और डबल्यूएचओ के द्वारा सालाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। विश्व में मुख्य स्वास्थ्य मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान दिलाने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना को स्मरण करने के लिये इसे मनाया जाता है। वैश्विक आधार पर स्वास्थ्य मुद्दों को बताने के लिये यूएन के तहत काम करने वाली डबल्यूएचओ एक बड़ी स्वास्थ्य संगठन है। विभिन्न विकसित देशों से अपने स्थापना के समय से इसने कुष्ठरोग, टीबी, पोलियो, चेचक और छोटी माता आदि सहित कई गंभीर स्वास्थ्य मुद्दे को उठाया है। एक स्वस्थ् विश्व बनाने के लक्ष्य के लिये इसने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वैश्विक स्वास्थ्य रिपोर्ट के बारे में इसके पास सभी आँकड़े मौजूद हैं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस कैसे मनाया जाता है?
लोगों के स्वास्थ्य मुद्दे और जागरुकता संबंधित कार्यक्रम के आयोजन के द्वारा कई जगहों पर विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों सहित सरकारी, गैर-सरकारी, एनजीओ के द्वारा विश्व स्तर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। खबर, प्रेस विज्ञप्ति आदि साधन के द्वारा मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से अपने क्रियाकलाप और प्रोत्साहन पर भाग लेने वाले संगठन रोशनी डालते हैं।
विश्व में स्वास्थ्य के लिए प्रतिज्ञा
विश्व भर के स्वास्थ्य मुद्दों पर सहायता के लिये अपनी प्रतिज्ञा के साथ विभिन्न देशों से स्वास्थ्य प्राधिकारी उत्सव में भाग लेते हैं। मीडिया क्षेत्र की मौजूदगी में अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिये लोगों को बढ़ावा देने के लिये स्वास्थ्य के सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप किये जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस के लक्ष्य को पूरा करने के लिये विषयों से संबंधित चर्चा, कला प्रदर्शनी, निबंध लेखन, प्रतियोगिता और पुरस्कार समारोह आयोजित किये जाते हैं।
Read More
- How to Energize Your Life
- Radiant Skin through Ayurveda
- डिस्पोजेवल कप को न कहें
- How to Live a Stress Free Life
- अचानक हृदयाघात आये तो क्या करें?
- भारत में हार्ट अटैक : एक महत्वपूर्ण जानकारी
- डायबिटीज का प्रबंधन
- अपनी सेहत का प्रबंधन करें
- Differences between Cold, Seasonal Flu and Swine F…
- स्वाइन फ्लू से बचाव :

पोस्ट लेखक: सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ‘राज’; (सहायक उपानिरीक्षक – रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी ); निवास :- ‘ श्री हरि विष्णु कृपा भवन ‘ ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, तहसील उपखंड :- शिव, जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, पिन कोड :- 344701, राजस्थान।
Note: आपको यह पोस्ट World Health Day Hindi Essay कैसा लगा, अपना विचार कमेंट द्वारा दें.
Very Nice Article
Aapne bhaut achha bataya hai jaha par aur aap aise hi likhte rahe aagye roz
Read More About Aarogya Setu App Benefits Or Information And How it works in Hindi