अधिक बचत करें और अमीर बनें
अमीर बनने के लिए पैसा कमाना महत्वपूर्ण है। उससे भी महत्वपूर्ण है रुपयों को बचाना यानी सेव करना, जिससे आने वाले समय में आप अपनी बचत के पैसों के साथ सुखपूर्वक रह सके और अच्छी जिंदगी जी सकें। प्रसिद्ध आर्थिक विशेषज्ञ मारिया के अनुसार, जिसने पैसों को सही तरीकों से बचा लिया है सही अर्थ में वही अमीर है । क्योंकि सही तरीकों से बचाया गया धन सुख-समृद्धि और सुरक्षा प्रदान करता है। प्रस्तुत पोस्ट Save More Become Rich में हम बचत के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे
यदि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अमीर बनना चाहता है तो उसे बचत करना पड़ेगा। याद रखिए पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी है उसका संग्रह करना यानी उसका बचत करना।
हमारी वास्तविक निर्धनता यह है कि दूसरों को सुधारने का अधिक से अधिक प्रयत्न करते हैं और स्वयं को सुधारने का कम से कम।
बचत यदि सही समय और नियमित रूप से की जाए तो आगे चलकर वाह आपको जैकपॉट के रूप में मिलती है। यदि आप प्रतिदिन ₹1 भी बचत करते हैं तो जान लीजिए आपने ₹1 ज्यादा कमाया। कहा जाता है कि पैसा तो एक बेवकूफ भी कमा सकता है लेकिन अक्लमंद व्यक्ति ही उस पैसे की बचत करता है। बचत की यही छोटी-छोटी बातें आपके अमीरी के सपने को पूरा कर सकते हैं। आपको अमीर बना सकती है। यदि आपने अपने जीवन में अमीर बनने की ठान ली है तो आज से ही बचत करने की योजना बना ले। नियमित रूप से बचत करें। आज की गई बचत कल आपको अमीरी के लिस्ट में शामिल करवा देगी।
कितनी रकम से शुरुआत करें
बचत के लिए बड़ी या छोटी रकम ज्यादा मायने नहीं रखती रखती है। छोटी-छोटी रकम भी समय के साथ बढ़ती जाती है। प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन ने पावर ऑफ कंपाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा कहा था। इससे संबंधित मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं। दीपक और संतोष दो जुड़वा भाई थे। दोनों को उसके पांचवे जन्मदिन पर उसके नानाजी ने 1500 बैंक में जमा करवा दिए। इस रकम पर दोनों को 8% का ब्याज मिल रहा था। 10 साल बाद जब वह रकम बढ़कर लगभग दोगुना हो गया तो दीपक ने वह रकम निकालकर खर्च कर दिया।
संतोष ने उस रकम को आगे भी अगले 10 साल के लिए फिक्स कर दिया। संतोष इस तरह उस रकम को बैंक में जमा कर उसे दोगुना करता रहा। जब दीपक 20 साल का हुआ तो उसे ध्यान आया के उसे भी अब बचत करना चाहिए। उसने भी 2000 रूपये बैंक में जमा कर दिया। अब वह भी बैंक को अपना पैसा देता रहा और कुछ सालों के बाद उसे डबल करता रहा।
सर्वेंटिस के अनुसार – बुद्धिमान व्यक्ति अपने सारे अंडे एक टोकरी में कभी नहीं रखेगा।
दोनों भाइयों ने लगभग 60 साल की उम्र में उस रकम को बैंक से निकाला। क्या आप बता सकते हैं कि किस की रकम ज्यादा होगी। क्या दीपक की रकम ज्यादा होगी या संतोष की। निश्चित रूप से संतोष की रकम ज्यादा होगी क्योंकि संतोष ने कम रकम ही सही लेकिन उसे ज्यादा दिन के लिए रखा और उसकी रकम बढ़ती गई। जबकि दीपक ने ज्यादा दिन तक रकम नहीं रखी और उसे उसका उतना लाभ नहीं मिला। इसलिए कहा जाता है कि अमीर बनने के लिए कमाई के पहले दिन से ही बचत की शुरुआत कर देनी चाहिए।
Magic of saving बचत का जादू
अमीर बनने के लिए मैजिक ऑफ सेविंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है। जैसा कि मैंने कहा की बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। सबसे बड़ी बात है कि अब जिस भी तरीके से बचत कर सकें बचत करें।
यदि आप दिन भर में ₹10 बचाते हैं तो समझें आपने ₹10 की अतिरिक्त कमाई की है। यह कमाई 1 साल में 3650 रुपए हो जाती है। यदि आप 1 दिन में ₹20 पान, बीड़ी, सिगरेट में उड़ा देते हैं तो समझ ले कि साल में लगभग 7200 रुपए खर्च कर देते हैं। यदि आप इस राशि को बैंक में जमा कर दें तो यही बचत आपको आगे एक बड़ी रकम के रूप में मिल सकती है याद रखें पावर ऑफ कंपाउंडिंग को।
एक रूपये की बचत Save More Become Rich
आज के माहौल में एक रूपये का ज्यादा महत्व नहीं रह गया है। फिर भी यदि आप प्रतिदिन ₹1 की बचत करते हैं तो 1 साल में ₹365 जमा हो जाते हैं और अगर इसे आप 10 साल के लिए बचाते हैं तो यह 3650 हो जाते हैं और इस तरह से यदि आप बचत करते जाते हैं तो आने वाले समय में आपके पास लाखों रुपए जमा हो सकते हैं। तो देर मत कीजिए। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बचत करना शुरू करें। भले ही एक बहुत ही छोटी रकम से क्यों ना हो।
छोटी-छोटी बचत
लापरवाही अमीर बनने में रूकावट डालती है। अमीर बनने के लिए छोटी-छोटी बचत की ओर ध्यान देना जरूरी है। जैसे बिजली, पानी, गैस,पेट्रोल या डीजल का लापरवाही पूर्वक इस्तेमाल करने आदि से। यदि इन चीजों में हम बचत करें तो यह सूत्र जीवन में बहुत ही लाभदायक साबित होता है।
बूंद-बूंद का हिसाब
सच ही कहा गया है कि बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है तो बूंद बूंद से घड़ा खाली भी हो जाता है। अमीर बनने के लिए बूंद- बूंद यानी पाई -पाई का हिसाब रखना जरूरी है। छोटे-छोटे खर्च और छोटी-छोटी बचत का पूरा ब्यौरा रखें तभी आप अमीर बन सकते हैं।
हाथ का मैल
अपने कई बार लोगों के मुंह से सुना होगा पैसा तो हाथ का मेल होता है आता है और चला जाता है। आज जो है खर्च कर लो कल तो कमा लेंगे। कल का कल देख लेंगे। पैसे के प्रति ऐसी भावना रखने वाले व्यक्ति कभी अमीर नहीं बन सकते। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर ब्रायन ट्रेसी कहते हैं कि पैसे के प्रति आपकी सोच यह दिखाती है कि पैसे को लेकर के आप में कितनी संजीदगी है। यदि आप पैसे की कद्र नहीं करते हैं, उसके प्रति सकारात्मक विचार नहीं रखते हैं तो आप कभी भी बचत नहीं कर सकते हैं ना ही अमीर बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप पैसे के बचत के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखें।
यदि दो स्रोत हो तो क्या करें?
कई लोगों के पास आमदनी के दो स्रोत होते हैं। ऐसे में आपको यह करना चाहिए कि एक स्रोत से आए हुए पैसे को खर्च करें और दूसरे सोर्स ऑफ इनकम को आप जमा करने की आदत डालें। यह आदत आपको एक दिन जरूर अमीर बना देगी।
एक जगह इन्वेस्टमेंट
कई बार ऐसा होता है कि लोग अधिक लाभ के लालच में अपने सारे पैसे को, सारी पूंजी को एक निवेश विकल्प में एक ही जगह ही लगा देते हैं, यह जोखिम भरा हो सकता है। रुपयों को हमेशा अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए। यही नहीं रुपयों को बदलते भी रहना चाहिए जिससे लाभ मिल सके तथा कम से कम जोखिम उठाना पड़े। आप चाहे निवेश थोड़ा करते हो या ज्यादा; सबसे पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले। सही स्थान पर और सही तरीके से किया गया निवेश हमें अधिक लाभ दिलाता है। गलत जगह पर किया गया निवेश से अपने पास का भी धन चला जाता है। एक जगह निवेश करने पर आप अच्छे रिटर्न के साथ साथ बचत करने वाली अन्य योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।
बचत के तरीके Save More Become Rich
जब आप सेल या डिस्काउंट कूपन से कुछ भी बचत करें तो उसे दूसरे खर्च में ना लगाएं क्योंकि यह डिस्काउंट आपके प्रयास द्वारा आपको बचत के रूप में मिलती है। उस रुपयों को बचत के रूप में रखे ना कि खर्च के रूप में । जब बचत के रूप में अर्जीत आय को खर्च कर दिया तो आपके बचत का क्या अर्थ हुआ। बचत करने के हर तरीकों को समझकर ही अमीर बना जा सकता है।
रूपए पैसे की भाषा
कहा जाता है कि रूपए पैसे की भी अपनी भाषा होती है और इसकी समझ रखने वाले ही ज्यादा बचत कर पाते हैं। यदि आप रूपए पैसे से प्रेम नहीं करते हैं तो यह आपके पास नहीं रुकेंगे। लक्ष्मी की कद्र करेंगे तभी लक्ष्मी आपके यहां ठहरेगी। यदि आप कुबेर के खजाना का मालिक बनना चाहते हैं तो रुपया पैसे की भाषा को आपको समझना होगा। इसके खनक को समझना पड़ेगा और प्रतिक्रिया स्वरूप यह रूपए पैसे आपसे भी बातें करने लगेंगे। यदि आपने इस मौन भाषा को समझ लिया तो आपके पास पैसे ही पैसे होंगे।
दिखावा ना करें
लोग दिखावा करने में अपना ढेर सारा पैसा खर्च कर देते हैं। जो दिखावा करते हैं वह अमीर नहीं बन सकते। अमीर बनना है तो दिखावे से दूर रहिए। अमीर लोग पहले पैसा कमाते हैं और बाद में ऐशोआराम की चीजें खरीदते हैं । दूसरी तरफ गरीब या मिडिल क्लास के लोग सबसे पहले अपने सुख मौज की चीजों को खरीदते हैं अपना सारा शौक पूरा करते हैं। भले ही उसके लिए उन्हें कर्ज क्यों ना लेना पड़े। पहले दिखावा करते हैं और अपना सारा धन बैंक को कर्ज चुकाने में देते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी अमीर नहीं बन सकते।
अपना लेनदेन साफ रखें
अमीर बनने का एक सूत्र यह भी है कि आपका लेनदेन स्पष्ट और साफ सुथरा हो। जिससे आपने रुपए लिए हैं उन्हें समय से लौटा दें ताकि आपकी शाख बनी रहे। किसी ऐसे व्यक्ति को आप रूपया पैसा उधार ना दें जिससे रुपए वापस मिलना मुश्किल हो जाए।र ना ही किसी व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर रुपया दिलाए। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी व्यक्ति के कर्ज को अपने शाख पर दिलवा देते हैं और बाद में वह राशि आपको उस व्यक्ति के बदले में चुकाना पड़ता है जो उसे नहीं लौटा पाता। इससे आपको आर्थिक नुकसान होता है; बिना मतलब आप तनाव में आते हैं। सही लेनदेन करना भी अमीर बनने के लिए जरूरी है।
खर्च की आदत
यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपने खर्च की आदतों में सुधार लाना होगा। व्यक्ति अपने पैसों को 2 तरीके से खर्च करता है हार्ड मनी और सॉफ्ट मनी के रूप में। अमेरिकन लेखक हेनरी मिलर के मुताबिक व्यक्ति जब रोजमर्रा की चीजें खरीदते समय एक एक रुपया की कीमत को समझ कर बड़े ही किफायती तरीके से खर्च करता है। इसे हार्ड मनी कहते हैं।
जब वह अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ होता / होती है, फ्रेंड के साथ इंजॉय करता है, पार्टी में मौज मस्ती करता है, पैसे को पानी की तरह बहा देता है तो इसे सॉफ्ट मनी कहते हैं। यदि आपको अमीर बनना है तो पैसों की कीमत को समझ कर फूंक -फूंककर खर्च करना होगा। पानी की तरह पैसा बहाने वाला कभी भी अमीर या धनवान नहीं बन सकता। खर्च की आदत में सुधार कर अमीर बना जा सकता है। So, Save More Become Rich.
क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या एपीआई एप्प
आजकल पेमेंट के बहुत सारे नए नए गेटवे खुल गए हैं। क्रेडिट कार्ड हो, डेबिट कार्ड हो, नेट बैंकिंग हो, एपीआई के थ्रू हो, पेटीएम हो, गूगल पे हो, फोन पे हो; पता नहीं कितने तरीके आ गए हैं कि आप किसी को भी सेकंडो में पैसे का भुगतान कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको बकाया राशि के लिए एक ग्रेस पीरियड दिया जाता है। जब आप उस समय में अपना बिल नहीं चुकाते हैं तो उसके बाद वह आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है। आपको ली गई रकम से बहुत अधिक रकम चुकाना होता है और यदि आप उसमें भी सफल नहीं होते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो सकता है। इसलिए कोई भी चीज प्लानिंग के साथ खरीदें।
यदि आप पैसे की बचत करना चाहते हैं तो जो भी सामान खरीदना है उसका लिस्ट बना लें और उसके मुताबिक कैश से खरीदारी करने की कोशिश करें। कई बार ऐसा होता है कि कार्ड होने की वजह से हम जरूरत से ज्यादा भी सामान खरीद लेते हैं। जो आपके घर में यूं ही पड़ा रहता है। उससे आपको कोई रिटर्न नहीं मिलता है।
कम करके गिने
आपके पास जितना पैसा है उसे गिने और सोचे यह तो बहुत कम है और पैसा कहां से आएगा। इस बारे में प्लानिंग करें। मेरे कहने का यह मतलब नहीं है कि आप 99 के चक्कर में पड़ जाए अर्थात हमेशा किस तरह से पैसा आए इसी में दिमाग लगाते रहे। इससे आपका चैन और सुकून खो जाएगा। प्लानिंग करें सही प्लानिंग से आपके सामने नए नए रास्ते खुलेंगे और आप कमाई करने लगेंगे। आपकी आमदनी बढ़ जाएगी और अगर आप उसी हिसाब से बचत करते रहेंगे तो निश्चित रूप से एक दिन आप बहुत अधिक धन के स्वामी होंगे।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने बहुत ही सामान्य-सी बातें कहीं हैं; लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि ज्यादातर लोग इन छोटी-छोटी बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते और बिना वजह अपनी गाढ़ी कमाई को खर्च कर देते हैं। बाद में उन्हें कर्ज लेना पड़ता है और वह मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए आप इन छोटी-छोटी बातों का पालन कर अच्छा पैसा बचत कर सकते हैं ऐसी उम्मीद है। So Save More Become Rich.
Save More Become Rich के अलावे इसे भी पढ़ें:
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
नोट: यदि आपके पास कोई लेख, कहानी, मोटिवेशनल आर्टिकल, सेल्फ हेल्प आर्टिकल, बायोग्राफी, त्योहार से संबंधित कोई लेख या जीवन में सुधार सुधार से संबंधित कोई आर्टिकल हो तो आप हमारे साथ शेयर करें और उस लेख के लिए आपको पूरा क्रेडिट दिया जाएगा।
यदि आपको यह आर्टिकल Save More Become Rich पसंद आया हो तो अपने विचार कमेंट के माध्यम से दें। आप हमारे ब्लॉग पर आए इस लेख को पढ़ा इसके लिए विनम्रता पूर्वक हम आप का धन्यवाद करते हैं।
Yuvraj says
Great post You really Give mind blowing tips thanks for share this Information.
Tikeshwar Verma says
इतनी अच्छी जानकारी के साथ कई तरीका भी पोस्ट में ऐड किया है। आर्टिकल बहुत अच्छा लगा। लोगो को भविष्य के लिए बचत करना बहुत जरूरी है।