प्रस्तुत पोस्ट Career Options in Car Industry यानि कार इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर में आप कार जगत के उतार-चढ़ाव के बीच इसमें रोजगार की संभावनाओं को तलाश सकते हैं। पिछले वर्ष से ही भारतीय कार बाजार में गिरावट के साथ कारों की बिक्री घटी है। उसके बाद रही -सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी। इससे कार तो क्या, कोई भी इंडस्ट्री अछूता नहीं रही है। बाबजूद इसके हमें सकारात्मक सोच रखते हुये नए तरीके से सोचते रहना होगा।
कार के साथ दौड़ता कैरियर
आज से चार दशक पहले मारुति की छोटी कार मारुति 800 के सड़कों पर दौड़ने के समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन भारत में कारों का बाजार इतना बड़ा हो जाएगा। आज कार लोगों के लिए सोशल स्टेटस नहीं बल्कि एक मूलभूत आवश्यकता बन गई है। आज भारतीय कंपनियां घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ विश्व बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स द्वारा कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ट्रक बनाने वाली कंपनी देबू और विश्व की जानी-मानी कार ब्रांड जगुआर का अधिग्रहण करना है। भारतीय कंपनियों के साथ ही साथ बहुत सारी बाहरी कंपनी भी भारत मे नए नए मॉडल लॉंच करते रहते हैं ।
ऑटोमोबाइल उद्योग की स्थिति
वैसे तो ऑटोमोबाइल उद्योग के अंतर्गत ट्रक, बस, दुपहिया और तिपहिया वाहन सभी आते हैं परंतु कार बाजार की उछाल ने इस उद्योग को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान इसमें लगातार दस प्रतिशत की विकास दर को बनाए रखा है। सकल घरेलू उत्पाद में ऑटोमोबाइल उद्योग का योगदान बहुत बढ़ गया है। कारों का निर्यात दर भी बहुत बड़ा है यद्यपि 2019 में कारों का बिक्री दर 25% घटी है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है यह स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी।
रोजगार की संभावना
ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास के बावजूद भारत में प्रति हजार व्यक्तियों पर सिर्फ पांच कार हैं जबकि अमेरिका में प्रति हजार व्यक्तियों पर यह संख्या 500 से भी ज्यादा है। परंतु एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के सर्वे के अनुसार वर्ष 2050 तक भारत में अमेरिका से ज्यादा कार हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने भी ऑटोमोबाइल मिशन प्लान में इस बात पर जोर दिया है कि सकल घरेलू उत्पादन में इसका योगदान वर्ष 2022 तक दो से ढाई गुना हो जाएगा।आने वाले वर्षों में कार कंपनियों को हजारों की संख्या में कुशल तकनीशियनों की जरूरत पड़ेगी। कार की डिजाइनिंग, निर्माण, बिक्री और सर्विस के लिए हजारों की संख्या में इंजीनियर की जरूरत पड़ने वाली है।
कैसे-कैसे कोर्स
इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए भारत के लगभग सभी विश्वविद्यालय और प्राइवेट संस्थानों में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स कराए जाते हैं। कोई भी छात्र ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा करके इस क्षेत्र में प्रवेश पा सकता है। इसके अतिरिक्त मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कोई भी डिप्लोमा अथवा बी टेक करके भी प्रवेश पा सकता है। अब इलेक्ट्रॉनिक्स डिग्री धारकों के लिए भी यह क्षेत्र अवसर प्रदान कर रहा है।
योग्यता
बीई या बीटेक में प्रवेश हेतु छात्र को 10 + 2 गणित माध्यम से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हाई स्कूल यानी दशमी गणित विषय से पास होना चाहिए। इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को लगभग प्रत्येक संस्थान बीई या बीटेक के द्वितीय वर्ष में सीधा प्रवेश दे देते हैं।
एडमिशन के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इसके अतिरिक्त प्राइवेट संस्थान प्रवेश परीक्षा और मेरिट दोनों के आधार पर नामांकन लेते हैं।
कमाई
भारत में आज भी किसी कोर्स को करने के बाद कमाई के बारे में पूछा जाता है कि अमुक कोर्स करने के बाद आमदनी कितनी होगी. मैं यहाँ आपको बता दूँ कि सफलतापूर्वक कोर्स करने के बाद तमाम कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा ही छात्रों का चयन कर लेती है। जिसका अनुमानित वेतन दो से ढाई लाख रुपए प्रति वर्ष होता है। यह इंट्री लेवल पर ठीक-ठाक वेतन है। जिन संस्थानों में प्लेसमेंट की सुविधा नहीं है, वहां के छात्रों को भी 15 से 20 हजार तक की नौकरी आसानी से मिल जाती है। डिप्लोमा धारकों को भी 8 से ₹10 हजार प्रति माह कंपनी एंट्री लेवल पर देती है।
संस्थान
हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बी टेक डिप्लोमा लिंक
ज़ी टीवी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट वसंत विहार नई दिल्ली डिप्लोमा लिंक
पूसा पॉलिटेक्निक पूसा नई दिल्ली 110012 लिंक
अन्ना विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गुंडी चेन्नई तमिल नाडु लिंक
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गांधी नगर भोपाल मध्य प्रदेश लिंक
इंडस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अहमदाबाद गुजरात लिंक
इसके अलावा भी बहुत सारे संस्थान हैं जहां से ऑटोमोबाइल से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करके आसानी से नौकरी ढूंढी जा सकती है। यद्यपि इन दिनों यह सेक्टर थोड़ा नीचे की तरफ जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसमें सुधार होगा और इस क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं दिख रही है।
आपने यह पोस्ट पढ़ा, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
नोट: यदि आपके पास कोई भी कैरियर से संबंधित लेख या निबंध है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की आपको आपके पोस्ट के लिए 100% क्रेडिट दिया जाएगा।
धन्यवाद
Career Options in Car Industry के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Group Discussion Cracking Tips in Hindi
- Job Search Tips Naukari Ki Khoj Hindi Lekh
- Behtar Life Happy Zindgi खुशनुमा जिन्दगी
- Man ke Hare Har मन के जीते जीत Hindi Anuched
- Competitive Exams Application Filling Tips
- Facing Criticism Self help Article
- Positive Thinking Self Help Article
- Mind Mapping Process Hindi Article
- Win Top Jobs Hindi Motivational Article
- Benjamin Franklin Life changing 13 Traits
- Discount Coupon Codes Pay Less Get More
- Keep Resume Updating Hindi Article
- Job Interview Preparation Hindi Tips साक्षात्कार
Ravi Kumar says
Nice post thank you! if Web Hosting You need then, You can contact us for we are Best Website Hosting Providers in near you.
ochuko evidence says
Excellent post! I appreciate you sharing this important information. They are extremely useful and informative to me. On my next visit, I hope to see more articles like this. https://www.makeoverarena.com/new-rumored-amd-ryzen-7000-price-could-give-intel-the-advantage/