Autism Spectrum Disorder (ASD) एक आजीवन दिव्यांगता है जो व्यक्ति के विकास को प्रभावित करता है. आटिज्म से ग्रस्त व्यक्ति में सामाजिक संपर्क, संचार , सीमित या दोहराई जाने वाली रुचियों और आचरणों में भाग लेने और संवेदी संवेदनशीलता को दर्शाने में कठिनाईयााँ हो सकती हैं।

Image Credit: Getty
World Autism Day
World Autism Day : प्रति वर्ष २ अप्रैल को विश्व आटिज्म दिवस मनाया जाता है. आइये जानते हैं कि आटिज्म क्या है?
क्या आप यह भी जानते हैं?
- भारत में लगभग एक करोड़ व्यक्ति आटिज्म से प्रभावित हैं जिसमें 80 प्रतिशत लड़के हैं.
- यह बीमारी किस कारण से होता है अभी पता नहीं है, इसलिए इसका कोई इलाज नहीं है.
- आटिज्म किसी भी सामजिक, शैक्षिक, आर्थिक, जाति अथवा धर्म आधारित समूह के बच्चे को हो सकती है.
- यह बीमारी दिमाग की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है और लोगों को वे क्या, देख, सुन एवं अनुभव कर रहे हैं, उन्हें भली भांति समझने से रोकता है. जिसके कारण सामाजिक संबंधों, आपस में बातचीत, व्यवहार आदि में समस्या होती है.
- इसके लक्षण मंद सामाजिक और सीखने की अक्षमता से लेकर गंभीर क्षीणता तक हो सकते हैं.
- इस बीमारी से ग्रसित कुछ बच्चे कभी भी बोलना नहीं सीख पाते हैं. कुछ बच्चे कभी कभी भाषा का प्रयोग करते हैं जबकि कुछ बच्चे स्नातक तक पढाई लिखाई भी कर लेते हैं.
अभिभावक के लिए
- आटिज्म डिसऑर्डर एक जटिल समस्या है. यदि आपको संदेह है कि आपके बच्चे को आटिज्म हो सकता है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. बच्चे के बड़े होने या उसके निदान होने तक प्रतीक्षा नहीं करें.
- आपके बच्चे की सहायता का रास्ता आटिज्म को समझने में तथा उस अनूठे रास्ते में है जो कि आपके बच्चे जाहिर करते हैं.
- यह सही है कि इसका अभीतक कोई ठोस इलाज नहीं है लेकिन आटिज्म से ग्रसित बच्चे सीख सकते हैं और उन्नति कर सकते हैं यदि सही समय पर राष्ट्रीय न्यास अथवा उसके द्वारा पंजीकृत संस्थाओं या राज्य सरकारों द्वारा स्थापित संस्थाओं से सलाह ली जाय.
- आटिज्म प्रभावित बच्चे की उचित शिक्षा दूरगामी अवसरों को बढाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है.
आटिज्म के कुछ पहचान चिन्ह :
साभार : हिंदुस्तान
World Autism Day के अतिरिक्त इसे भी पढ़ें:
- कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित के कुछ टिप्स
- क्या टीवी देखने से रक्तचाप बढ़ता है?
- बाल-रोगों से संबंधित कुछ टिप्स
- छोटा लहसुन …… बड़ा उपयोगी
- घरेलु नुस्खे हिंदी दोहे के रूप में
- सफल घरेलू नुस्खे
- हेल्थ टिप्स
- धनिया के हरे पत्ते से होने वाला लाभ
- गेंदा के फूल का कुछ उपयोग
- How to Celebrate Ecofriendly Diwali / पर्यावरण मित्र दीवाली कैसे मनाएं?
- How to Reduce Stress in Hindi / तनाव कम कैसे करें – कुछ टिप्स
- दौड़ने के दस फायदे :
- उच्च रक्त चाप या हाई ब्लड प्रेशर के लिए घरेलू उपाय…
- ग्रीन टी (चाय) पीने के फायदे :
Join the Discussion!