परिचय :
नाम : Doris Lessing / डोरिस लेसिंग
जन्म तिथि : 22 अक्टूबर, 1919
स्थान : केर्मंशा, ईरान
पेन नाम : जेन सोमर्स
राष्ट्रीयता : ब्रिटिश
शैली : जीवनी, नाटक, लीब्रेट्टो, उपन्यास, कविता, लघु कहानी,
साहित्यिक आंदोलन : आधुनिकता, पश्चात, सूफीवाद, समाजवाद, नारीवाद, विज्ञान गल्प
उल्लेखनीय काम: The Grass is Singing, Children of Violence, etc
उल्लेखनीय पुरस्कार: Somerset Maugham Award ( 1954), James Tait Black Memorial Prize (1995), David Cohen Prize (2001), Nobel Prize in Literature (2007)
डोरिस लेसिंग के अनमोल वचन
Quote 1: Small things amuse small minds.
In Hindi : छोटी बातें छोटे मन का मनोरंजन करते हैं.
Quote 2 : What is a hero without love for mankind.
In Hindi : मानव जाति के लिए प्रेम के बगैर एक नायक होने का क्या मतलब.
Quote 3: A story is how we construct our experiences.
In Hindi : एक कहानी वह है जिसे हम कैसे अपने अनुभवों द्वारा बुनते हैं.
Quote 4: I’m just a story teller.
In Hindi : मैं सिर्फ एक कहानी कहनेवाली हूँ.
In Hindi : मैं बहुत नाखुश होती हूँ जब मैं नहीं लिख रही होती हूँ.
In Hindi : साहित्य घटना के बाद का विश्लेषण है.
In Hindi : मोती मतलब आँसू.
In Hindi : मानव जाति तब से कहानियां सुना रहा है जबसे इसकी शुरुआत हुई.
In Hindi : आप जानते हो कि जब मैं एक लड़की थी, यह विचार पूरी तरह से समझ से बाहर था कि ब्रिटिश साम्राज्य कभी खत्म भी हो सकता है. और यह भी सिर्फ अन्य सभी साम्राज्यों की तरह गायब हो गया.
Quote 10 : I never stopped reading.
In Hindi : मैंने पढना कभी बंद नहीं किया.
Join the Discussion!