Shahrukh Khan Life and Biography
शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवंबर 1964 को दिल्ली में हुआ. उनकी शिक्षा दीक्षा भी दिल्ली में हुई. अपने माता पिता की मृत्यु के बाद में 1991 में दिल्ली से मुंबई चले गए. शाहरुख़ पढाई के साथ ही साथ खेलों में भी निपुण थे. उनको गौरी से प्रेम हो गया और उन्होंने शादी कर ली. आज की तारीख में वे बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी है. एक बेटा आर्यन और बेटी सुहाना गौरी से हैं और एक पुत्र अबराम surrogate mother से है.
उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत फौजी नामक टीवी सीरियल से शुरू किया. बॉलीवुड में बतौर हीरो उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. 1999 में उन्होंने जूही चावला और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ ड्रीम्ज अनलिमिटेड नामक प्रोडक्शन कंपनी खोली. फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी और अशोका बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. 2005 में उनके द्वारा अभिनीत और निर्देशित फिल्म पहेली भी कुछ खास नहीं कर पाई. हालांकि यह फिल्म ऑस्कर के लिए मनोनीत हुई पर चुनी नहीं जा सकी. उसी वर्ष कारण जौहर के साथ काल प्रस्तुत की और उसमे एक आइटम नंबर भी किया. काल बॉक्स ऑफिस पर आंशिक रूप से ही सफल हो पाया.उनकी फिल्म ॐ शांति ॐ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. 2008 में उन्होंने अपने खेल प्रेम का इजहार करते हुए क्रिकेट की ओर रुख किया और उनकी कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने कोलकाता नाईटराइडर्स को खरीद लिया.
अप्रैल 2007 में उनका मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया. फ्रेंच सरकार ने इनको Order of Art and Literature से सम्मानित किया.
शाहरुख़ को उनकी दमदार अदाकारी के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं. इनकी फ़िल्में ‘डर‘ (1993) , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995), दिल तो पागल है (1997), और कुछ कुछ होता है (1998) प्रमुख हैं.
चक दे इंडिया, ओम शांति ओम के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ में मेहमान भूमिका में नजर आये. इनकी फिल्म माय नाम इज खान भी अच्छी चली. चेन्नई एक्सप्रेस (2013) ने तो कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किये.
2007 में प्रसिद्द टीवी शो कौन बनेगाकरोड़पति में ये अमिताभ बच्चन से स्थान पर एंकर बने. इसके बाद 2008 में क्या आप पांचवी पास से तेज हैं के प्रस्तोता बने. शाहरुख़ खान एक सफल अभिनेता हैं और इन्हें पारिवारिक मूल्यों में गहरी आस्था है.
Join the Discussion!