Home Remedies for Acne Scars
- टमाटर के रस में रुई भिंगोकर दागों पर मलें. या टमाटर में नीबूं की 10-12 बूंदें मिलाएं, इस मिश्रण को चेहरे पर मलने से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं.
- जायफल को घिसकर 10 पीसी हुई काली मिर्च व थोडा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें. दो घंटे बाद चेहरे को धोएं.
- मसूर की दाल और बरगद के पेड़ के गर्म पत्तियां पीसकर लेप करें.
4. सूखी हल्दी की गाँठ को नीबूं के रस में घिसकर लगाने से भी दाग धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं.
5. त्वचा पर जहाँ पर चकते हों उनपर नीबूं का टुकड़ा रगड़ें या नीबूं में फिटकरी भरकर रगड़ें. इससे चकते हलके पड़ जायेंगे और त्वचा में निखर आ जाएगा.
नोट : इस पोस्ट में दिए गए tips का उपयोग करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह आपके लिये ठीक है या नहीं या इसका प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले .
Join the Discussion!