Happy Republic Day गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
साथियो, आज हमारा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1930 को लाहौर के रावी नदी के तट पर जवाहर लाल नेहरु की अध्यक्षता में देशभक्तों ने कसम खायी थी कि
जबतक रहे फड़कती नस एक भी बदन में
हो रक्त बूंद भर भी जबतक हमारे तन में
छीने न कोई हमसे प्यारा वतन हमारा
छूटे स्वदेश की ही सेवा में तन हमारा
और उसी 26 जनवरी के महत्व को बरक़रार रखते हुए हमारे देश के संविधान निर्माताओं ने बाबा साहब अम्बेडकर के नेतृत्व में संविधान का निर्माण किया. हमारा संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है. हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है. आज हमारा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस मना रहा है. आपको मालूम होगा कि इसे पाने के लिये हजारों वीरों ने क़ुरबानी दी. आज के शुभ अवसर पर उन जाने अनजाने वीरों के लिये सिर्फ इतना कहना चाहूँगा.
कलम आज उनकी जय बोल
जला अस्थियाँ बारी बारी जिसने छिटकायी चिंगारी
जो चढ़ गए पुण्य वेदी पर लिये बिना गर्दन का मोल
कलम आज उनकी जय बोल

Happy Republic Day
आइये पढ़ते हैं कुछ महान लोगों के अनमोल वक्तव्य :
- आजादी पर अनमोल वचन
- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के अनमोल वचन
- महात्मा गाँधी के अनमोल विचार
- शहीद भगतसिंह के ऐेतिहासिक बयान
Join the Discussion!