प्रस्तुत पोस्ट Mahatma Gandhi the Practitioner of Nonviolence में हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विषय में सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ‘राज’ द्वारा सुरचित एक कविता का पाठ करेंगे. यह सर्वविदित है कि गांधी जी ने समस्त जगत को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया. इस कविता से पहले मैं अपना स्वयं का अनुभव शेयर करना चाहता हूँ.
जब मैं कॉलेज में नया- नया गया तो उस समय हमें भगत सिंह और सुभाष चन्द्र बोस अच्छे लगते थे और गांधी जी के विषय में हमारी कुछ अलग ही सोच थी वह भी एक विलेन की तरह- वे हमें दोषी मालूम पड़ते थे. संयोग से हमने एक दो पुस्तकें पढ़ीं – जैसे कि उनकी जीवनी – सत्य के साथ मेरे प्रयोग, Freedom at Midnight और कुछ अन्य किताबें. तब जाकर हमें यह समझ आई कि गांधी जी की क्या प्रासांगिकता है.
महात्मा गांधी की सार्वभौमिकता
एक साधारण मानव के लिए दैनिक जीवन में उनके सूत्र अति उपयोगी साबित हो सकते हैं यदि उनको अपनाया जाय. गाँधी जी की सार्वभौमिकता इस बात से प्रमाणित होती है कि चाहे कोई भी विचारधारा, दल या देश या समाज हो, गांधी जी हर जगह अनुकरणीय हैं. 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उस महान आत्मा से संबंधित इस कविता का पाठ करते हैं:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी
भारत देश जन-जन को जिसने एक सूत्र में बांधी ।
हमारे प्रेरणादायी अहिंसा के पुजारी थे महात्मा गांधी ।।
देवभूमि भारत के उद्धार हेतु गांधी का अवतार हुआ ।
भारत जननी स्वर्ण भूमि में तब नया रक्त संचार हुआ ।।
उन्होंने सत्य, अहिंसा निर्भयता की, बचपन में शिक्षा पाई ।
मानव सेवा सर्वश्रेष्ठ धर्म अपना, माता ने यही सिखाई ।।
इंग्लैंड गये शिक्षा लेने, आज़ाद मुल्क की हवा मिली ।
आज़ादी है अनमोल रत्न, जौहरी हृदय को भनक लगी ।।
भाषण देने, लिखने पढ़ने का, गोरे केवल अधिकारी थे ।
पेशा चुनने धन रखने का, केवल वे ही अधिकारी थे ।।
काले हिन्दुस्तानी और कुत्ते, दोनों ही एक समान थे ।
ट्रेन हो या होटल हो, अंग्रेज किया करते अपमान थे ।।
गोरे काले का भेद देखकर, गाँधी का दिल भर आया ।
आज़ादी है एकमात्र लक्ष्य, दिल में यह बात उभर आया ।।
अंग्रेज़ो भारत छोड़ो आंदोलन नमक सत्याग्रह चलाया ।
सारे वीर सपूतों ने आजादी पाने को लक्ष्य बनाया ।।
बड़ी शान से मिली आजादी बिना खड़ग और ढाल से ।
रावत! हमें आजादी मिली अहिंसा के पुजारी की चाल से ।।
✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ‘राज’ श्री गर्गवास राजबेरा, तहसील उपखंड – शिव,
जिला मुख्यालय – बाड़मेर, राजस्थान 344701
नोट : आपको यह पोस्ट Mahatma Gandhi the Practitioner of Nonviolence कैसा लगा, अपने विचार कमेंट द्वारा दें. धन्यवाद!
Mamun Biswas says
Sachmain Mahatma Gandhi is one of the most responsible man in this world. I respect him
b6news says
Nice article Pro