श्री राजीव गाँधी (जन्म: 20 अगस्त 1944 – मृत्यु: 21 मई 1991) भारत के अबतक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई के एक नर्सिंग होम में हुआ था. उनके पिता का नाम फिरोज गाँधी और माता का नाम इंदिरा गाँधी था. उनके नाना पंडित जवाहर लाल नेहरु थे. नेहरूजी जब देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने तब इंदिरा अपने बच्चों को लेकर दिल्ली अपने पिता जी के साथ रहने आ गयी.
राजीव बचपन से ही सरल स्वभाव के थे. उनका बचपन अन्ना ओर्नशाल्ट की देख रेख में व्यतीत हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई. बाद में देहरादून के वेलहम स्कूल में उनका नामांकन कराया गया. यहाँ से आई एस सी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए लंदन गए.
ट्रिनिटी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद वे पायलट का ट्रेनिंग कर इंडियन एयरलाइन्स में पायलट बन गए.
उनकी शादी सोनिया मायनो के साथ 25 फरवरी 1968 को हुई. राजीव ने 1980 में नौकरी से त्याग पत्र देकर राजनीति में आये. 1981 में अमेठी से सांसद चुने गए.
31 अक्टूबर 1931 को उनकी माँ और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद उनके लिए परीक्षा की घड़ी आ गयी. देश जल रहा था. ऐसे में राजीव को संसदीय दल का नेता चुना गया और वे प्रधानमंत्री बन गए.
एक प्रधानमंत्री के रूप में
राजीव से संयम से काम लेते हुए अपना पूरा ध्यान देश की बिगड़ती दशा को ठीक करने में लगाया. पंजाब के हालात को ठीक करने के लिए हरचंद सिंह लोंगोवाल से समझौता किया. उसके बाद आतंकियों ने लोंगोवाल की हत्या कर सनसनी फैला दी. फिर भी राजीव अपने फैसले पर अटल रहे. उनके कार्यकाल में विज्ञान से खासकर कंप्यूटर से संबंधित नए अनुसन्धान शुरू किये गए. असम के हालात को ठीक करने के लिए उन्होंने प्रफुल्ल कुमार मोहंत से समझौता किया जो अंशतः सफल रहा. उनके कार्यकाल में श्रीलंका में शांति सेना भेजा गया. मालदीव में भी सैनिक भेजकर वहां की आंतरिक व्यवस्था ठीक करने में उन्होंने पहल की.
उनके कार्यकाल में पृथ्वी और अग्नि जैसे मिसाइल का विकास हुआ जिससे भारत की सामरिक शक्ति बढी. जवाहर रोजगार योजना द्वारा गाँव के विकास की शुरुआत की गई. नेहरु रोजगार योजना द्वारा उन्होंने शहरों को विकसित करने का प्रयास किया. श्रीलंका में शांति सेना भेजकर वहां शांति स्थापना करने के प्रयास ने उनके कई दुश्मन पैदा कर दिए. 21 मई 1991को श्री पेरुम्बुदुर की एक जनसभा में मानव बम द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी. 6 जुलाई 1991 को मरणोपरांत उन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी श्री मति सोनिया गाँधी वर्तमान कांग्रेस अध्यक्षा हैं. उनके पुत्र राहुल गाँधी हैं और पुत्री प्रियंका गाँधी हैं.
राजीव गाँधी की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां:
ट्रिनिटी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
> इंडियन एयरलाइन्स में लाईसेंसधारी पायलट की नौकरी
> सन 1980 में अमेठी से सांसद
> सन 1984 – 989 तक देश के प्रधानमंत्री
> पंजाब, असम, श्रीलंका, मालदीव की समस्या सुलझाने का प्रयास
> देश में कंप्यूटर क्रांति और उदारीकरण के जनक
> सन 1991 में भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित
श्री राजीव गाँधी की जीवनी के अलावे इसे भी पढ़ें:
- श्री अटल बिहारी वाजपेयी
- Sonia Gandhi Quotes/सोनिया गाँधी के उद्धरण
- नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य/ Narendra Modi Quotes
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Join the Discussion!