Meira Kumar Biography in Hindi मीरा कुमार का जीवन परिचय
श्री मती मीरा कुमार एक भारतीय राजनेत्री हैं और पांच बार सांसद रह चुकी हैं. वर्ष 2017 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस गठबंधन ने इन्हें अपना राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है. इनका मुकाबला भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार श्री राम नाथ कोविंद से होगा. ये एक मात्र महिला हैं जिसे लोक सभा अध्यक्षा के रूप में सर्व सम्मति से यानी निर्विरोध चुना गया था. उन्होंने लोक सभा अध्यक्षा के रूप में वर्ष 2009 से 2015 तक कार्य किया. वह देश की पहली महिला लोक सभा अध्यक्षा बनी.
जीवन परिचय
मीरा कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. बाबू जगजीवन राम की सुपुत्री हैं. इनका जन्म 31 मार्च 1945 को बिहार के भोजपुर जिले में आरा के निकट चंदवा गाँव में हुआ था. इन्होंने दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ और मिरांडा हाउस कॉलेजों से एम ए और एल एल बी तक शिक्षा ग्रहण की.
विदेश सेवा में नौकरी
अपनी शिक्षा समाप्त कर उन्होंने 1973 में भारतीय विदेश सेवा की परीक्षा पास की और विदेश सेवा में चले गए. अपनी नौकरी के दौरान उन्होंने स्पेन, ब्रिटेन, तथा मारीशस स्थित भारतीय दूतावास और उच्चायोगों में देश की सेवा की. वह भारत- मारीशस संयुक्त आयोग की सदस्य रहीं. इस दौरान उन्होंने अपने दायित्वों का बड़ी कुशलता से पालन किया.
राजनीतिक जीवन
अपने पिता बाबू जगजीवन राम की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गयी. विदेश सेवा में लगभग 12 वर्षों तक उन्होंने काम किया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद सन 1984 के आम चुनाव में इस पार्टी को जनता ने भारी बहुमत से जिताया. प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के नेतृत्व में युवा सरकार बनी और कई नए और युवा चेहरे को शामिल किया गया. सरकार भी पढ़े-लिखे, युवा और अच्छे उम्मीदवारों की तलाश में थी. मीरा कुमार ने प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का हाथ मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र से लोकसभा का उपचुनाव लड़ने का निश्चय किया.
Read related: राजीव गाँधी
इस उपचुनाव में उनका मुकाबला दो बड़े नेताओं सुश्री मायावती और राम विलास पासवान से था. इस चुनाव में मीरा कुमार अपार बहुमत से विजयी हुई. इसके बाद आठवीं, ग्यारहवीं, और बारहवीं लोक सभा चुनाव उन्होंने दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र से लड़ा और विजयी रहीं. सिर्फ 1999 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
बिहार से चुनाव में विजय
2004 के आम चुनाव में अपने जन्म स्थान और पिता बाबु जगजीवन राम के क्षेत्र सासाराम से विशाल बहुमत से जीतकर सांसद बनीं. 2009 में फिर वे वहीं से चुन ली गयीं.
प्रमुख पद और कार्य
सन 2004 से 2009 तक वह कांग्रेसनीत गठबंधन सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रीं रहीं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग को न्याय और समानता के अधिकार दिलाने के अलावा महिलाओं की स्थिति सुधारने में सराहनीय कार्य किये. सन 2009 में गठित केंद्र सरकार में उन्हें जल संसाधन विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया. लेकिन तभी उन्हें लोक सभा अध्यक्षा पद के लिए नामित कर दिया. इस मुकाबले में विरोधी दल ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा और 4 जून 2009 को वह निर्विरोध लोक सभा अध्यक्ष चुन ली गयी.
Read related: Jawaharlal Nehru Biography in Hindi
परिवार
श्री मती मीरा कुमार वकील भी हैं. उनके पति श्री मंजुल कुमार भी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. श्री मती मीरा कुमार ने राइफल शूटिंग में कई पदक जीते हैं और उनको कविता लिखने का भी शौक है. उनकी एक बेटा और दो बेटियाँ हैं.
श्री मती मीरा कुमार का इंटरव्यू यहाँ देखें: Special Interview with Meira Kumar
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Rajeev Moothedath says
Thank you for sharing Pankaj! Got to know a lot more about the personality.
yashdeep vitthalani says
badhiya likha hai aap ne
Yogi Saraswat says
अच्छा लगा मीरा कुमार के बारे में पढ़कर !!