ह्रदय हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. यह दिन रात पूरे शरीर में blood supply करते रहता है. बिना रुके बिना थके. आइए हम ह्रदय को स्वस्थ रखने के कुछ उपाय जान लेते हैं.
1. प्रतिदिन exercise करें :
- अगर आप रोज 20 से 30 मिनट मिनट तक व्यायाम करते हैं तो इससे heart attack होने का खतरा लगभग एक-तिहाई तक कम हो जाता है. सुबह सैर करना, aerobics, swimming या dance classes में जाना भी फायदेमंद होता है.
2. जैतून के तेल (Olive Oil ) का प्रयोग करें:
- LDL cholesterol को bad fat कहा जाता है. इसकी मात्रा बढ़ने से धमनी block होने लगता है. खाना बनाने के लिए जैतून तेल का प्रयोग करने से LDL कम हो जाता है.
- इसके अलावा जैतून के तेल antioxidant भी होता है जो अन्य कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.
3. Green Tea का सेवन करें:
- ग्रीन चाय High blood pressure को नियंत्रित करता है. इसमें मौजूद antioxidant cholesterol को कम करते हैं.
- ग्रीन टी में कुछ ऐसे भी अवयव पाए जाते हैं जो cancer growing cells को नष्ट कर देते हैं.
- इसके प्रयोग से असमान्य blood clotting का रिस्क भी कम हो जाता है.
4. फाइबर युक्त आहार का सेवन करें:
- फाइबर युक्त आहार खाने से heart-attack होने के chances घट जाते हैं. इसके लिए beans, soups और salad का maximum प्रयोग करना चाहिए.
- Meat न खाकर Sea-food खाना लाभकारी होता है.
5. पर्याप्त नींद लें:
- अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ ह्रदय के लिए पर्याप्त नींद आवश्यक है विशेष कर 40 साल के ऊपर के व्यक्ति के लिए.
- नींद पूरी नहीं होने पर stress hormones निकलते हैं, जो arteries को block कर देते हैं.
6. लहसुन (garlic) का प्रयोग करें:
- अनुसंधानों में पाया गया है कि garlic खाने से blood pressure कम हो जाता है.
- ये cholesterol को भी कम करता है और साथ ही blood sugar levels को भी नियंत्रित करता है.
- इससे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढती है.
7. शराब और धुम्रपान को न कहें :
- Alcohol और smoking हार्ट को काफी नुकसान पहुचाते हैं. इसका सीधा असर लीवर पर पड़ता है और इसके अधिक सेवन से कई प्रकार की बिमारियों के होने की सम्भावना रहती है.
8. ताजे फलों का सेवन करें :
- नारंगी (Orange) में folic acid पाया जाता है जो heart attack के खतरे को कम करता है.
- अंगूर (Grapes) में flavonoids और resveratrol होता है जो धमनी block करने वाले clots को कम करता है.
- जितने भी रंगीन फल होते हैं वे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं.
Friends, if you have any information regarding this, please do share with us through your comments. Thanks!
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!