How to Become Millionaire in Hindi कौन बनेगा करोड़पति?
जब हम करोड़पति शब्द सुनते हैं तो शायद ही हमारे मन में किसी नौकरी पेशा व्यक्ति का नाम आता है. इस शब्द को लेते ही अचानक से हमारे मन में अम्बानी, टाटा, बिरला आदि आदि का नाम सामने आने लगता है.
निश्चित रूप से इनमें से कोई भी नौकरीपेशा नहीं होते. इनका अपना व्यवसाय होता है जिससे वे unlimited कमाई कर सकते हैं. आप अपने आस पास के कुछ करोड़पति लोगों की सूची बनायें और यह पता लगाने की कोशिश करें कि उनके व्यवसाय क्या हैं?
ज्यादातर मामले में ये लोग जिसे हम करोड़पतियों का समाज कह सकते हैं वैसे लोग हैं जिनका अपना Business या उद्योग है.अगर एकाध लोग नौकरी पेशा वाले लोग मिल भी गए तो वे बुढ़ापे में आकर ही ऐसा कर पाए.
कैसे बनें करोड़पति ?
1. कोई भी अपना व्यवसाय शुरू करें क्योंकि इसमें unlimited growth हो सकता है.
2. यदि आप किसी नौकरी में हैं तो अपने व्यवसाय के बारे में अभी से सोचना शुरू कर दें.
3. जिस काम को आप अपने मुख्य व्यवसाय के रूप में शुरू करना चाहते हैं उसके लिए थोड़ा थोड़ा समय अभी से निकालें.
4. पहले plan बनायें. अपने plan को एक डायरी में लिख लें. उसके बारे में रोज सोचे और उसका सपना देखें.
5. आप अपनी अच्छी खासी चल रही नौकरी को तबतक नहीं छोड़े जब तक कि आपको यह न लगे कि हमारा अपना व्यवसाय मुझे इतना तो ज़रूर दे देगा कि हमारा रोजमर्रा का खर्च निकल जायेगा.
6. रिस्क लें अब रिस्क लेने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि आपने अपने व्यवसाय की पहली सीढ़ी चढ़ ली है. आचार्य चाणक्य ने एक बार चन्द्रगुप्त से कहा था कि जीवन में जितना बड़ा बनना चाहते हो उतना जोखिम उठाने के लिए तैयार रहो.
हम अपने दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे लोगों को देखते हैं जिन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर एक सफल उद्यमी बने हैं:
1. धीरुभाई अम्बानी ने एक पेट्रोल पम्प की नौकरी छोड़ मिलियनेयर बने.
2. अमिताभ बच्चन प्राइवेट नौकरी छोड़ सदी के महानायक बने.
3. अक्षय कुमार शेफ की नौकरी छोड़ एक सुपरस्टार बने.
4. नारायण मूर्ति Patni Computers की नौकरी छोड़ इनफ़ोसिस के संथापक बने.
इस तरह के बहुत सारे उदहारण हमारे सामने है जहाँ लोगों ने जीरो से शुरू कर एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया है.
एक व्यक्ति को मैं जानता हूँ. वे पहले एक छोटी सी कंपनी में एक डीटीपी ऑपरेटर हुआ करते थे. अचानक से उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ एक डीटीपी फर्म खोलने का निर्णय लिया और अपनी नौकरी छोड़ने की बात अपने पापा से की. उनके पापा जो स्वयं एक नौकरी से रिटायर हुए थे, ने अपने बेटा को खूब समझाया कि नौकरी मत छोडो. साथ ही अपने रिश्तेदारों को भी बुला लिया. लेकिन उस सज्जन ने एक न सुनी और अपना फर्म खोल लिया. आज वे बहुत अच्छे से अपनी कंपनी चला रहे हैं और उनके पास लगभग 70-80 लोग काम कर रहे हैं.
इस तरह के बहुत उदाहरण हमारे सामने हैं जहाँ हम पाते हैं कि लोगों ने अपनी नौकरी छोड़कर करोड़ों के मालिक बन गए हैं.
How to Become Millionaire in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
- अंतिम समय सीमा या डेडलाइन तय करें
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!