जेनीफर लोपेज़ Jennifer Lopez Biography
लैटिन अमरीकी मूल की यह महिला किसी परिचय की मोहताज नहीं. अपनी अदा, डांस, अभिनय और हुश्न के दम पर इसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
जेनीफर लोपेज़ एक मशहूर अमरीकी अदाकारा, गायिका, रिकॉर्ड निर्माता, डांसर, फैशन डिज़ाइनर और टी वी प्रोड्यूसर हैं. फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक़ वे हॉलीवुड में लैटिन अमरीकी मूल की सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
इस मशहूर हस्ती का जन्म 24 जुलाई 1969 को ब्रोक्स, न्यूयॉर्क में हुआ. 1990 में कॉमेडी स्केच शो ‘इन लिविंग कलर‘ से उन्हें अभूतपूर्व शोहरत मिली. अब इन्होने फिल्मों की और रुख किया और माय फैमिली drama (1995) में काम किया. आउट ऑफ़ साईट फिल्म में वे सबसे ज्यादा पारिश्रमिक पाने वाली पहली लैटिन अमरीकी एक्ट्रेस बन गयी.
1999 में ‘On the 6’ एलबम से वे एक गायिका के रूप में उभरीं. ‘Waiting for Tonight’ में उन्होंने अपने भावी पति मार्क अंथोनी के साथ काम किया. वर्ष 2005 तक पूरी दुनिया में उनके 35 मिलियन रिकार्ड बिक चुके थे. जेनिफ़र को अक्सर पत्रिकाओं में Sexiest Women का ख़िताब मिलता रहता है.
वर्ष 2007 में उन्होंने अपने पहले पति ओजनी के विरुद्ध दावा किया. ओजनी ने अपनी एक पुस्तक में दावा किया कि जेनिफर के कई लोगों के साथ Love Affairs रहे हैं. यह दावा जेनिफर जीत गई. उसने जर्सी गर्ल और गिगिल कई फिल्मों में काम किया. 2004 में उसने मार्क अंथोनी से शादी की. 2005 में Forbes magazine के सबसे शक्तिशाली हस्तियों में वह 24 नंबर पर थी. 2007 में वे Playboy की 25 वीं Sexiest Celebrity चुनी गयी.
अक्टूबर 2007 में उनका छठा एलबम ‘Brave’ रिलीज़ हुआ. फरवरी 2008 में उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
2013 में, लोपेज को उनके संगीत में योगदान के लिए हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से सम्मानित किया गया.
सामाजिक कार्य
अपने व्यस्त कामों के साथ ही साथ जेनीफर लोपेज़ सामाजिक और लोगों की भलाई के कार्यों में भी समय देती हैं. वह काली खांसी के टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले अभियान से भी जुडी हुई हैं. वे इस बीमारी के विषय में जागरूकता और शिशुओं के टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले कई लोक कल्याणकारी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
To visit Jennifer Lopez Home page click here. Link
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!