Britney Spears
सिर्फ 17 वर्ष की अल्पायु में ही ब्रिटनी ने अपने पहले ही एलबम “Baby One More Time” से नंबर वन की कुर्सी पर आ पहुंची. ये अमरीका की एक बहुत बड़ी Pop Star हैं. ब्रिटनी की मदमस्त अदाओं और धुनों के लाखों दीवाने हैं. M TV और रेडियो प्रोग्राम में ये बराबर शिरकत करती रहती हैं. वर्ष 2000 में ब्रिटनी का दूसरा एलबम ‘ऊप्स ..आई डिड इट अगेन‘ रिलीज़ हुआ जो first week में ही gold category में आ गया.
वर्ष 2003 में ब्रिटनी का तीसरा एलबम In the Zone आया लेकिन तबतक उनका निजी जीवन चर्चा का विषय बन चुका था.
3 जनवरी 2004 को उन्होंने अपने बचपन के मित्र जेसन अलेक्जेंडर से विवाह किया और उसी दिन तोड़ भी दिया. फिर दूसरी शादी एक नर्तक केविन फीडरलाइन से हुआ. इनसे दो बेटे हुए लेकिन 2006 में उससे तलाक की अर्जी दे दी. 2007 में सिर का मुंडन कराने, नशा मुक्ति केंद्र में जाने, अदालत में दुर्व्यवहार करने और बच्चों का संरक्षण खोने के कारण वे चर्चा में बनी रहीं.
उनका पांचवा सोलो एलबम “Black Out” आया. 1993-1994 में मिकी माउस क्लब के लिए चुनी गयी.
2002 में उन्होंने क्रॉस रोअड्स के लिए काम किया जिसमे उनके बचपन की भूमिका उनकी बहन जेमी लिन स्पीयर्स ने निभाई. बाद में उनका तलाक केविन फीडरलाइन से भी हो गया.
Please visit Britney Spears Homepage. Link
Join the Discussion!