1. G for गुडविल
2. A for अहिंसा
3. N for नेचर लविंग
4. D for डीटरमाइंड
5. H for ऑनेस्ट
6. I for इंडियन Please click the given link to know mote about Mahatma Gandhi
गाँधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे. चौरी चौरा में हिंसा की घटना के बाद उन्होंने अपने आन्दोलन को वापस ले लिये थे. इससे यह पता चलता है कि अहिंसा के प्रति उनकी क्या सोच थी.
गाँधी जी प्रकृति प्रेमी थे. इसका उदहारण उनका साबरमती आश्रम है. गाँधी जी अपने हर काम के प्रतिबद्ध थे. उनकी जीवनी सत्य के साथ मेरे प्रयोग को पढने के बाद उनके अपने कार्य के प्रति determination का पता चलता है. मेरा मानना है कि गाँधी जी के बताये गए मार्ग में कोई एक भी मार्ग को इन्सान सही से follow कर ले तो उसका जीवन बहुत ही बेहतर हो जाएगा. उन्होंने चरखा आन्दोलन चलकर अपने भारतीय होने का सबसे बड़ा प्रमाण दिया क्योंकि वह चाहते थे कि हर भारतीय स्वाबलंबी बने. तभी इस देश से भूख और गरीबी दूर हो सकता है. आज कुछ लोग गाँधी को नहीं समझ पाते हैं और उनके बारे में अनाप शनाप बोलते हैं लेकिन शायद उनको यह पता नहीं कि वह भी हमारी आपकी तरह एक इन्सान ही थे. इन्सान की कुछ कमजोरियां हो सकती हैं लेकिन हमें उनकी अच्छाइयों की ओर देखना चाहिए.
लोग कहते हैं कि गाँधी जी को तो छोड़ दीजिये, उन दिनों यदि कोई व्यक्ति गाँधी टोपी पहन कर किसी गाँव में आता जाता था तो उसकी इस तरह से इज्ज़त होती थी जैसे वह व्यक्ति ही गाँधी हो. वस्तुतः गाँधी जी का जीवन अनुकरणीय है.
Join the Discussion!