Precautions During Giving Documents Hindi Tips / कागजात देने के दौरान सावधानियाँ हिंदी टिप्स
कई बार आपने सुना होगा कि किसी और के कागजात पर कोई और नौकरी कर रहा है. कई बार तो मूल कागजात वाले व्यक्ति को मुसीबत का सामना करना पड़ता है क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसका दुरुपयोग किया जाता है.
इस post में आपको आपके documents देने वक़्त क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके बारे में बताया गया है:
डाक्यूमेंट्स का दुरूपयोग कैसे होता है?
• सबसे ज्यादा दुरुपयोग दूसरे की पहचान पत्र या documents का उपयोग मोबाइल फ़ोन का सिम लेने में किया जाता है.
• कई मामले ऐसे भी सामने आये हैं जिसमें आपने अप्लाई भी नहीं किया और आपके नाम का क्रेडिट कार्ड आपके घर पर आ जाता है. इसका मतलब यह है कि आपका हर detail क्रेडिट card जारी करनेवाले के पास अवश्य होता है. अब सोचिये कैसे? इसका मतलब आपके documents का दुरुपयोग जरुर हुआ है.
• आपके एक document का उपयोग कर आपके नाम का दूसरा document भी तो बनबाया जा सकता है. न जाने उनका कहाँ, कब और किस प्रकार दुरुपयोग कर लिया जाय?
• कई बार documents का दुरुपयोग का PAN CARD भी बनवाया जा सकता है. फर्जी पता पर उसे मंगाकर उसका गलत प्रयोग किया जा सकता है.
• कभी -कभी Bank स्टाफ की सहायता से आपके नाम से फर्जी अकाउंट खुलवाकर उससे गलत transaction किया जा सकता है.
• कई बार आपके documents का दुरुपयोग कर आपके जाननेवाले या कोई दोस्त अपनी bike के लिए लोन ले सकता या फिर आपके नाम पर एजेंट का लाइसेंस भी ले सकता है.
आप अपने documents कैसे बचाएं misuse होने से
• जब आपके पास किसी टेलीकालर का फ़ोन आये तो उनपर भरोसा करके कोई भी चीज नहीं खरीदें. उनको अपना कोई भी document या फोटोग्राफ्स न दें.
• यदि आप किसी कार्य हेतु documents की फोटोकापी दे रहे हैं, photocopy किस कार्य के लिए दे रहे हैं, वह अवश्य लिखें. जैसे आपने अपना document क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए दे रहे हैं तो उसपर only for Credit Card Purpose इस तरह से लिखें कि कोई आपके लिखे को छुपाकर उसकी फोटोकापी न करा पाए.
• अगर बैंक के नाम पर कोई व्यक्ति आपके पास डाक्युमेंट्स लेने आने को कहता है तो उसे बैंक का लेटर लेकर आने को कहें. आपकी यह शर्त सुनकर फर्जी कालर्स कभी नहीं आयेंगे.
• यदि कोई व्यक्ति अचानक आपके पास आता है और आपसे डाक्युमेंट्स मांगता है तो उस व्यक्ति का आई कार्ड चेक करें और उसका विजिटिंग कार्ड सम्भालकर रखें. उस व्यक्ति से रिसीविंग भी लें कि उसने आपकी एप्लीकेशन व डाक्युमेंट्स किस मकसद से लिए हैं.
• यदि आपको क्रेडिट कार्ड या सिम कार्ड लेना है तो बैंक या मोबाइल कम्पनी के कस्टमर केयर सेंटर पर ही एप्लीकेशन फार्म व डाक्युमेंट्स जमा करें. ऐसे आजकल तो आधार वेरिफिकेशन ऑनलाइन होने लगा है जिसमें आपके अंगूठा लगाये बिना वेरिफिकेशन हो ही नहीं सकता.
आप यह भी ध्यान रखें कि यदि आपके documents का प्रयोग कर कोई फर्जी सिम लिया जाता है और या कोई अन्य काम किया जाता है. यदि उस सिम से कोई गलत या गैरकानूनी काम किया जाता है तो पुलिस आपको पकड़ेगी और आपको सजा मिल सकती है या जुरमाना भरना पड़ सकता है.
इसलिए आप इन छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखें और अपने documents से होने वाली किसी भी फोर्जरी से बचें.
Precautions During Giving Documents Hindi Tips के अलावे इन्हें भी पढ़ें:
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
Join the Discussion!