Group Discussion Cracking Tips in Hindi ग्रुप डिस्कशन में सफलता
किसी भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना हो या फिर प्रतियोगी परीक्षा में इंटरव्यू देना हो, आपको ग्रुप डिस्कशन की प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ता है. लिखित परीक्षा पास कर लेने के बाद चयनित छात्रों में से बेहतर छात्रों के चयन के लिए ग्रुप डिस्कशन किया जाता है. इसमें Participants के Leadership Quality, communication skill और अपनी बात को सही तरीके से कह पाने की क्षमता परखी जाती है.
सामान्यत: इसमें सात-आठ कैंडिडेट्स का एक ग्रुप होता है. इसकी संख्या घट या बढ़ सकती है. आमतौर पर इसकी अवधि दस से बीस मिनट की होती है. ग्रुप डिस्कशन के तहत निम्नलिखित चीजें आती हैं:
Communication Skill कम्यूनिकेशन स्किल
जिस विषय पर डिस्कशन करना है, उससे सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी अपने विचारों को दूसरे के सामने प्रकट कर पाने की योग्यता ही कम्यूनिकेशन स्किल कहा जाता है.
Leadership Quality लीडरशिप क्वालिटी
आप सात- आठ लोगों के बीच में किस प्रकार अपने नेतृत्व करने की क्षमता को प्रकट करते हैं, यह भी महत्वपूर्ण होता है. कुछ मिनटों में आपके इस गुण की परख चयनकर्ता कर लेते हैं. इनके अलावा आत्मविश्वास और अपनी बात को सही तरीके से बता पाने की क्षमता भी बेहद जरूरी है.
ग्रुप डिस्कशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभ्यर्थी का बातचीत करने का तरीका प्रभावशाली हो. वह अपनी बात को तर्कसंगत ढंग से प्रकट करे, ताकि लोग उसकी बात को समझ सकें. अपनी बात से लोगों को कन्विंस कर पाने की क्षमता ही आपको ग्रुप डिस्कशन में सफलता दिला सकती है. उपस्थित लोगों को कनविंस करने के लिए वही बोलें, जो आपके विषय से सम्बन्धित हो. इसके अलावा एक बात और भी महत्वपूर्ण है, और वह ये कि आप जो भी बोले, वह क्लियर हो. अर्थात अपनी बात को बहुत उलझाकर न बोले. इसके लिए संतुलित आवाज और क्लियर डिस्कशन बेहद जरूरी है.
बेहतरीन कम्यूनिकेशन स्किल का यह मतलब हरगिज नहीं कि आप जरूरत से ज्यादा बोलें. उतना ही बोले जितना जरूरी हो और विषय से सम्बन्धित हो. अपने विषय से बाहर बोली गई कोई भी बात निर्णायक के मन में आपके प्रति नकारात्मक सोच विकसित करेगी, इसलिए जो भी कहें, सोचकर और समझकर कहें.
निम्न बातों का भी जरुर ध्यान रखें
1. ग्रुप डिस्कशन में जाने से पहले सभी विषयों की तैयारी कर लें, ताकि आपको जो भी विषय दिया जाए, आप उसपर आराम से अपने विचार प्रकट कर सकें. इसके अलावा टेक्नोलॉजी, पालिटिक्स, इकोनोमी, साइंस, जनरल नालेज आदि से सम्बन्धित विषयों की जानकारी बेहद जरूरी है.
2. सफलता के लिए यह आवश्यक है कि आप Reading Habit डेवेलप करें, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा विषयों से सम्बंन्धित पुस्तकें पढने की आदत ही आपको ग्रुप डिस्कशन में सफलता दिलाती है.
3. दूसरों को अपनी बात से प्रभावित करने की क्षमता होना भी आपको सफलता दिलाने में सहायक होती है.
4. बातचीत में स्पष्टता और शालीनता जरूरी है.
5. कोई भी बात उतावली में न कहें, क्योंकि ग्रुप डिस्कशन के समय किसी की कही गई बात को ध्यान से सुनना भी बेहद जरूरी है. जब आप दूसरे व्यक्ति की बात सुनेंगे, तभी विषय के सम्बन्ध में सही राय प्रकट कर पाएँगे.
6. ग्रुप डिस्कशन में इस्तेमाल की गई भाषा सरल और सबकी समझ में आने वाली होनी चाहिए.
7. ध्यान रखें कि जी डी आपके कालेज में होनेवाला डिबेट या वाद – विवाद नहीं है. यह उससे बिलकुल अलग चीज है. इसमें सफल होने के बाद आपको नौकरी मिल सकती है या आप किसी अच्छे कोर्स के लिए चयनित हो सकते हैं, आदि.
हमें पूर्ण विश्वास है कि इन tips का पालन कर आप GD को आसानी से क्लियर कर सकते हैं. आपने यह post पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद!
Group Discussion Cracking Tips in Hindi के अलावे इन्हें भी पढ़ें:
- Win Top Jobs Hindi Motivational Article
- Benjamin Franklin Life changing 13 Traits
- Keep Resume Updating Hindi Article
- Job Interview Preparation Hindi Tips साक्षात्कार
- Three Important Things to Remember
- Free IAS Coaching Via YouTube
- जोशीले और साहसी बनिये!
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
- How to Energize Your Life
Rajeev Moothedath says
Some very good tips here! Thanks for sharing.
shiv Bachan Singh says
Pankaj sr आपने बहुत ही बेहतरीन article लिखा है | मुझे पूरा विश्वास है कि आज के इस प्रतिस्प्रधा के युग में युवावो को बहुत फायदा होगा |
Pankaj Kumar says
Thanks for you comment. Keep visiting this blog!
poonam says
I was finding the GD round tough to crack. However, I found the tips shared by you in your blog, to be really useful and handy.In fact, I was able to crack this round in my next interview itself. I am so happy!