Indiblogger-Skyscanner Blogger’s Meet 2014, New Delhi
चूँकि यह मेरा सबसे पहला ब्लॉगर मीट था इसलिए मैं समय से थोड़ा पहले चला गया. लि मेरीडियन होटल चूँकि दिल्ली का एक मशहूर होटल है इसलिए जाने में कोई परेशानी नहीं हुई. वहां पहुंचकर मैंने कुछ लोगो से बात की. कुछ तो काफी नए ब्लॉगर थे कुछ काफी प्रसिद्द ब्लॉगर थे. हमारा online रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. It was a big Le Meridian Hall. हॉल के अन्दर जाते ही सबसे पहले लंच किया. खाना बहुत ही अच्छा था.
उसके बाद हमारा सेशन शुरू हुआ. इसी बीच मैंने कुछ ब्लॉगर से बात की. आलोक वत्स जी से वहीँ मुलाक़ात हुई. हिंदी में अच्छी अच्छी कविता करने वाली इंदु जी से भी मुलाक़ात हुई. करन कुमार, रवि जी, अचिन जैन, योगेन्द्र सिंह नेगी, मृगांक शेखर ( आजकल बनारस की पृष्टभूमि पर चाइल्ड लेबर पर किताब लिख रहे हैं.) हितेंद्र कुमार गुप्ता, शशिप्रकाश सैनी आदि कई लोगो से मुलाक़ात हुई.
![]() |
Le Meridian |
उसके बाद हमारे कार्यक्रम संचालक अनूप ने एक activity करवाई जो ट्रेवल से जुड़ा हुआ था. मैं आलोक वत्स, हितेश, अचिन जैन आदि 29 लोग ग्रुप 5 के सदस्य थे. दुनिया के कई जगहों से यात्रा करते हुए कम बजट का पैकेज बनाना था. चूँकि यह Skyscanner द्वारा sponsored था इसलिए Travel इस मीट का main theme था. हमारा बजट 475000 रूपये था. इस एक्टिविटी में हमारा ग्रुप विजेता रहा.
![]() |
The Winning Team |
![]() |
Pankaj Kumar of Behtarlife.com |
पर्यटन से जुड़े कुछ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. देश भ्रमण और परदेश भ्रमण के एक से बढ़कर एक किस्से सुनने को मिले. एक महिला ने तो डेढ़ साल में 7 देशों का भ्रमण कर लिया. एक सज्जन ने चलो गाँव की ओर का नारा दिया यानी अपने देश के गाँवो को देखो. एक भाई साहब ने कश्मीर और स्कॉटलैंड के ऊपर प्रकाश डाला. एक महिला ने तो अपने डॉक्टर पति से शादी इस शर्त पर की कि आप शादी के बाद मुझे कम से कम 2 बार विदेश भ्रमण पर ले जाओगे. एक महिला ब्लॉगर ने अपनी फ़िलीपीन्स यात्रा का प्रभावशाली वर्णन किया. रुचिरा शुक्ला एक Solo Blogger यानि अकेली घूमनेवाली महिला ने भी अपनी जापान और अन्य देशों के भ्रमण का वर्णन किया. एक महिला ब्लॉगर के पतिदेव आर्मी में हैं जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने खूब यात्रायें की. उन्होंने वैष्णो देवी की अपनी यात्रा का जिक्र किया. Indiblogger Team के members काफी एक्टिव नजर आये. कार्तिक, विनीत और भी कई जिनके नाम नहीं जानता. कुल मिलाकर बहुत बढ़िया रहा यह मिलन. जाते- जाते Indiblogger ने अपनी तरफ से सबको उपहार भी दिया . इस तरह के मिलन समारोह की अपनी प्रासंगिकता होती है. इसके आयोजन के लिए मैं रेनी रविन और उनके Indiblogger Team के सदस्यों का, कविता और Skyscanner Team के लोगों का और प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को धन्यवाद् देता हूँ. Thanks for organizing such a nice meet!
![]() |
Anup Johnson of Indiblogger |
![]() |
Kavita of Skyscanner addressing the Bloggers |
Join the Discussion!