बोर्ड एक्जामिनेशन छात्रों के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है. कभी- कभी अच्छे छात्र भी सही तरह की रणनीति नहीं बनाने की वजह से कम अंक पा जाते हैं और इस प्रतियोगी माहौल में कहीं न कहीं पिछड़ने लगते हैं. इसलिए इस पोस्ट tips to students preparing for board में इसी बात की चर्चा की जायेगी कि आप बोर्ड एक्जाम से पहले का लगभग एक महीने के समय को किस प्रकार नियोजित करें ताकि आपकी सफलता का प्रतिशत बढ़ जाये और आप अच्छे अंकों से पास हो.
Tips to Students Preparing for Board
1. सबसे पहले आप अपने सभी विषयों को उनके अंक के वितरण के हिसाब से बाँट लें. चाहे मानविकी विषय हो या विज्ञान विषय. सभी विषयों को आप अपने हिसाब से उचित समय दें ताकि उनके पाठ्यक्रम को सही तरीके से पूरा किया जा सके.
2. अक्सर यह देखा जाता है कि परीक्षा आते ही छात्र अपना डेली रूटीन बिलकुल ही बदल लेते हैं. पढाई … पढाई … और सिर्फ पढाई. जो कि ठीक नहीं है. परीक्षा के समय पढाई जरुरी होती है लेकिन इतना भी नहीं कि वह तनाव पैदा करे या बीमार कर दे.
3. परीक्षा के समय अधिकांश छात्र तनाव ग्रस्त हो जाते हैं और यह तनाव उनके रिजल्ट को प्रभावित करता है, ऐसा नहीं होना चाहिए. थोडा सा वक़्त मानसिक थकान को दूर करने के लिए भी दिया जाना चाहिए.
4. परीक्षा के समय जो सबसे सामान्य बात अधिकांश छात्रों में देखी जाती है वह है पर्याप्त नींद नहीं लेना. यह कभी- कभी बहुत हानिकारक साबित होता है. अतः छात्रो को 6-7 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए.
5. पाठ्यक्रम की पुनरावृति एक बहुत ही आवश्यक कार्य है. इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे अपने विषयों का अच्छी तरह से revision करें और important points को एक chart paper पर लिखकर उसको बार-बार देखें.
Read More : तनाव कम कैसे करें – कुछ टिप्स
6. प्रायः यह देखने को मिलता है कि सारे प्रश्नों के उत्तर आते थे लेकिन 3 प्रश्न छुट गए. लिख नहीं पाया. आखिर ऐसा क्यों हुआ? सोचा आपने? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपने तो सिर्फ याद किया. लिखने की तो प्रैक्टिस ही नहीं की. इसलिए यह जरुरी है इन दिनों आप परीक्षा हॉल की तरह ही निर्धारित समय अन्तराल में प्रश्न पत्र को हल करके देखें कि आपकी writing speed अनुकूल है कि नहीं. अगर नहीं है तो उसे बढ़ाएं.
7. गणित या विज्ञान विषयों के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका कैलकुलेशन सही हो, क्योंकि ज्यादातर बच्चे सारा प्रश्न सही तो कर देते हैं, अंतिम स्टेप में कैलकुलेशन में गलती कर देते हैं या फिर यूनिट लिखना भूल जाते हैं. इसका विशेष ध्यान रखें.
8. जब आप परीक्षा हाल में बैठे हैं तो उस समय घड़ी जरुर रखें ताकि आपको यह पता चलता रहे कि कितना समय बचा है और कितना प्रश्न हल करना बाकी है.
9. परीक्षा देते समय अंतिम के 5-10 मिनट आप अपनी उत्तर पुस्तिका को जरुर पलट कर देखे. इससे अगर किसी तरह की गलती दिख जाये तो उसे ठीक करने का यह अंतिम मौका होता है.
10. लिखने के लिए पेंसिल या स्टेशनरी या अन्य चीजें एकाध एक्स्ट्रा लेकर जाएँ तो बेहतर होगा.
Tips to Students Preparing for Board के अलावे इसे भी पढ़ें:
- प्रतिदिन व्यायाम क्यों जरुरी है?
- प्रेरणादायी विचार
- प्रेरक उक्तियाँ
- प्रेरणादायी वचन
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
Join the Discussion!