ये सद विचार आपका जीवन बदल देगें
1. धन (Wealth) गया तो कुछ नहीं गया. स्वास्थ्य (health) गया तो थोडा सा गया. अगर चरित्र (character) गया तो सब कुछ चला गया.
2. कुछ लोग अपने बच्चों के लिए पैतृक सम्पति, मकान छोडकर जाते हैं. कुछ लोग दुकान छोड़ जाते हैं; कुछ लोग खेत और कारोबार छोड़ जाते हैं पर अमर तो वही लोग होते हैं जो अपने बच्चों के लिए संस्कार (values) छोड़ जाते हैं.
3. अहंकार (Ego) में तीन गये. धन, वैभव और वंश. न मानो तो देख लो रावण, दुर्योधन और कंस.
4. पैर में मोच और छोटी सोच, इन्सान को कभी आगे बढने नहीं देती.
5. बेहतर इंसान आप तब होते हैं जब आप खुश होते हैं और बेहतरीन इन्सान आप तब होंगे जब लोग आप से खुश होंगे.
Related post : Music Quotes in Hindi
6. रखती है मायके का मान, ससुराल का सम्मान, पति के अरमान, बच्चों पर ध्यान, पर रहती खुद से अनजान यही है स्त्री की पहचान.
7. चलते-चलते मैंने एक दिन भगवान से पूछा – आप मेरी पुकार उसी समय क्यों नहीं सुनते जब मैं आप से माँगता हूँ. भगवान ने मुस्कुराकर कहा – मैं तो आप के गुनाहों की सजा भी उस समय नहीं देता जब आप गुनाह करते हो.
8. एक आदमी ने दूसरे आदमी से पूछा- गुस्सा (Anger) क्या है दूसरे आदमी ने बहुत प्यारा सा जबाब दिया. दूसरे की गलतियाँ की सजा खुद को देना.
9. कोई भी कारण हो, कैसी भी बात हो गुस्सा मत करो, चिढो मत जोर से मत बोलो, मन शांत रखे. विचार करो फिर निर्णय लो. आवाज से आवाज नहीं मिटती बल्कि चुप्पी से मिटती है. तकलीफ सिर्फ आपको ही होगी. दुख भी आपको ही होगा मन शांत रखोगे तो सुख भी आप को ही मिलेगा.
10. जब कोई दिल दुखाये, तो बेहतर यही है चुप (keep quiet) रहना चाहिए. क्योंकि जिन्हें हम जबाब नहीं देते, उन्हें वक्त जबाब देता है.
Join the Discussion!