Mobiistar smartphone company ने 23 May 2018 को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजार यानी भारत में अपने दो स्मार्टफ़ोन को उतारा है. दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में इन दोनों मॉडल्स को मीडिया के समक्ष पेश किया गया. इस लॉच के गवाह बने दिल्ली और आस-पास से आये कोई 200 ब्लॉगर्स.
Mobiistar smartphone company के CEO और co-founder Mr. Carl Ngo ने अपने दोनों फ़ोन के बारे में विस्तार से बताया. सबसे महत्वपूर्ण बात जो मुझे लगा वह मैं आप लोगों के साथ शेयर करना चाहूँगा. यहाँ पर ब्लॉगर मित्र द्वारा पूछे गए सवाल का कार्ल द्वारा दिए गए जबाब का उल्लेख करना चाहूँगा:
Blogger 1: Hi Carl, you have shown a grapah regarding the numbers of smartphones sold by three other companies, but you didn’t mention the names of your competitors. Can you please tell the names of the other three smartphone comapnies?
Carl Ngo: Ethics does not allow me to share the names of our competitors.
Blogger 2: Hi Carl, can you please tell us that how and where would you like to see you company in one year after this launch. Have you set a sell target for the first year.
Carl Ngo: I would like to tell you that we are not trying to reach any number. Our aim is to make space in the heart of the Indian Customers. If we get this, number will automatically come.
Analysis: These two answers given by CEO of Mobiistar CEO shows the plan of company. Ethics and value they are having, is applaudable. It shows that Mobiistar is having value with best products.
Mobiistar XQ Dual and CQ Smartphone
1. Mobiistar XQ Dual is the selfie superstar. इसमें 13 MP और 8 MP का selfie camera लगा है. पीछे का कैमरा यानी Rear camera भी 13MP का है. इसमें Qualcom Snapdragon प्रोसेसर लगा है जो बहुत fast है. इसमें 3GB RAM और 32GB ROM है. इसके सेल्फी का रेंज बहुत wide यानी 120 डिग्री का है. इसका स्क्रीन 5.0 HD इंच और 2.75D curve है. इस फ़ोन का सेल्फी क्वालिटी अन्य महंगे फ़ोन के मुकाबले बहुत अच्छा है.
2. Mobiistar CQ फ़ोन का दूसरा मॉडल है. इसका front camera 13 MP का है. इसमें 2 GB RAM और 16 GB ROM है.
3. इसमें तीन हजार एम ए एच (3000 mAh) का बैटरी लगा है जिसका बैकअप अच्छा है.
4. किसी भी फ़ोन की बिक्री उसके अन्य फीचर के साथ ही साथ प्राइस पर भी निर्भर करता है. Mobiistar XQ Dual फ़ोन का प्राइस INR 7999 और Mobiistar CQ फ़ोन का दाम INR 4999 है जो उपभोक्ता के लिए बहुत ही फायदेमंद प्राइस है.
5. अभी यह फ़ोन खुले बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसे सिर्फ FLIPKART से ही खरीदा जा सकता है. और हाँ आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफ़ोन देकर INR 1000 का विशेष छूट ले सकते हैं.
6. Mobiistar ने अपने ग्राहकों की सेवा और सुविधा के लिए पूरे देश में 1000 सर्विस सेंटर खोलने का एलान किया है.
Mobiistar Smartphone Launched in India : A better option for Indian Smartphone Users
कुल मिलाकर देखा जाय तो Mobiistar भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प लेकर आया है. अन्य सभी सुविधाओं के साथ ही साथ इस फ़ोन का सेल्फी फीचर सबसे बेजोड़ है और इसके द्वारा कंपनी देश के युवा वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है. मैं अपनी तरफ से और सभी साथियों की तरफ से Mobiistar के सफलता की कामना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि इस दो फ़ोन के अलावे कंपनी कुछ और मॉडल्स भारतीय बाजार में उतारेगी.
Join the Discussion!