सुनील दत्त Sunil Dutt Biography in Hindi
श्री सुनील दत्त एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे. इनका जन्म 6 जून 1929 को अविभाजित पंजाब के झेलम जिले में हुआ था. उनकी शिक्षा मुंबई के जय हिन्द कॉलेज में हुई.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो सीलोन में एक उद्घोषक के रूप में की. रेडियो सीलोन साउथ एशिया का सबसे पुराना रेडियो स्टेशन है. एक उद्घोषक के रूप में दत्त साहब बहुत लोकप्रिय हुये. अभिनय में इनकी काफी रूचि थी. इस क्षेत्र में इन्होने शीघ्र ही अपनी पहचान बना ली. उनकी पहली फिल्म रेलवे स्टेशन थी जो 1955 में बनी थी.
सन 1957 में बनी फिल्म मदर इंडिया बहुत बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया. उन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया.
सन 2003 में बनी फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस उनकी बतौर अभिनेता अंतिम फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने अपने ही पुत्र संजय दत्त के पिता की भूमिका निभाई थी. पद्मश्री सहित कई सम्मानों से नवाजा गया. 2005 में उनको हिंदी cinema का सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सुनील दत्त एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 1975 में जस्टिस ऑफ़ पीस और 1981 में शैरिफ बनाया. 1962 में चीन से युद्ध के दौरान उन्होंने एक लाख का चंदा राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में दिया.
सैनिकों के मनोरंजन के लिए अजंता आर्ट दल का गठन किया. युद्ध के दौरान सैनिकों का न सिर्फ मनोबल बढाया बल्कि उनकी मदद भी की. नितिन नारायण राव को इंग्लिश चैनल पार करने के लिए स्पोन्सर किया. उनकी शादी नरगिस के साथ हुई जिनकी मौत कैंसर के कारण हो गई. दत्त साहब ने एक कैंसर हॉस्पिटल नरगिस स्मारक फाउंडेशन की स्थापना की.
राजनीतिक जीवन
1984 में कांग्रेस के लिए लोक सभा में चुने गए. 2004 में श्री मनमोहन सिंह की सरकार में खेल एवं युवा मिनिस्टर बने. 25 मई 2005 को इनका निधन हो गया. सुनील दत्त हिंदु मुस्लिम एकता के जबरदस्त पैरोकार थे. वे एक बहुत ही सरल स्वाभाव के और सबके लोकप्रिय नेता थे.
सुनील दत्त Sunil Dutt Biography in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर/ Master Blaster Sachin Tendulkar
- चंद्रशेखर आज़ाद
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद
- राजीव गाँधी
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Join the Discussion!