William Harvey Biography in Hindi /विलियम हार्वे की जीवनी
बात सन 1628 की है. इंग्लैंड में 78 पृष्ठों की एक पुस्तिका का प्रकाशन हुआ. उस पुस्तिका का नाम था – पशुओं में ह्रदय और रक्त की गति. विलियम हार्वे उस पुस्तिका के लेखक थे. हार्वे के पूर्व यूरोप में, गेलन- दूसरी सदी में, का यही मत सर्वमान्य मत था कि रक्त का उद्गम यकृत यानि लीवर में होता है और वहीँ से उसका वितरण पूरे शरीर में होता है और संचरण होता है.
हार्वे ने मेंढक और मछली जैसे जीवित प्राणियों के ह्रदय का प्रत्यक्ष अध्ययन करके यह प्रमाणित किया कि ह्रदय से रक्त धमनियों में पहुँचता है और शिराओं के जरिये वापस ह्रदय में ही पहुँचता है. इस प्रकार रक्त का परिसंचरण पूरे शरीर में होते रहता है. उनके अनुसार ह्रदय एक पम्प है. हार्वे की इस अभूतपूर्व खोज के बाद शरीर क्रिया विज्ञान और शरीर रचना विज्ञान के क्षेत्र में नए युग की सूत्रपात हुआ.
विलियम हार्वे का जन्म इंग्लैंड के फोल्केस्टोन नामक स्थान पर सन 1578 ई. में एक धनी परिवार में हुआ था. उनकी शिक्षा दीक्षा कैंटरबरी स्कूल और कैंब्रिज में हुई. बाद में चिकित्सा की पढाई के लिए इटली के पादुआ विश्वविद्यालय गए. लन्दन लौटने पर वे चिकित्सक का कार्य करने लगे. बाद में बार्थलोम्यु अस्पताल में चिकित्सक नियुक्त हुये और साथ ही साथ राज चिकित्सक भी बने.
रक्तसंचरण पर उल्लेखनीय कार्य
उसी दौरान उन्होंने अनुसन्धान का कार्य शुरू किया और शोधों के उपरांत १६२८ में उनकी रक्तसंचरण पर किताब प्रकाशित हुई. कुछ समय ऑक्सफ़ोर्ड में रहने के बाद वे लन्दन वापस चले गए. सन १६५७ में उनकी मृत्यु हो गयी.
रक्त के पूरे शरीर में परिसंचरण पर विलियम हार्वे द्वारा किया गया कार्य बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि उसके बाद से मेडिसिन और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य को एक नयी दिशा मिली. हालांकि उस समय तक धमनी और शिरा आपस में किस तरह से capillary द्वारा जुड़े हैं यह स्पष्ट नहीं था. लेकिन यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि हार्वे के कार्य ने बाद के शोध कर्ताओं को एक नयी दिशा प्रदान की.
William Harvey Biography in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Benjamin Franklin Life changing 13 Traits
- Francis Bacon Hindi Biography फ्रांसिस बेकन
- Homi Jehangir Bhabha Hindi Biography
- Henry Ford Hindi Biography हेनरी फोर्ड जीवनी
- Alexander Fleming Hindi Biography
- Srinivasa Ramanujan Hindi Biography
- C V Raman Hindi Biography
Achhipost says
Nice Post…thanks for sharing this post