Warren Buffet Life Story/वारेन बफेट की जीवनी
वारेन बफेट विश्व पटल पर एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है.

Warren Buffet Life Story
वारेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को अमरीका के ओमाहा में हुआ था. वे दुनिया भर के धनी व्यक्तियों में से एक हैं. उनकी कुल सम्पत्ति माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स की संपत्ति के समकक्ष है. उनकी गणना समकालीन सफल निवेशकों में की जाती है. इन्हें लोग ओरेकल ऑफ़ ओहामा भी कहते हैं. इनके माता पिता लीला और हावर्ड बफ़ेट थे. ये तीन संतानों में दूसरे नंबर पर थे. बफ़ेट के पिता शेयर के दलाल और कांग्रेस के सदस्य थे. वारेन की प्रतिभा बाल्यकाल से ही सामने आने लगी. वे कोला की बोतलें सस्ते दामों पर खरीदते और उसे ज्यादा में बेचकर लाभ कमाते थे. मात्र 11 वर्ष की आयु में उन्होंने शेयर बाजार में अपना पहला निवेश किया.
उन्होंने पेनसेल्वेनिया, नेव्रास्का और कोलंबिया विश्वविद्यालय से अपनी पढाई पूरी की. कोलंबिया में ही उनकी मुलाकात प्रभावशाली मूल्य निवेशक बेंजामिन ग्राहम से हुई. वे उनसे काफी प्रभावित हुए और उनकी कंपनी ग्राहम-न्यूमैन के लिए काम करने लगे. यही उनके शेयर बाजार कौशल का विकास हुआ जो कि अब एक किंवदन्ती बन चुके हैं. ग्राहम ने एक ऐसा तरीका निकाला जहाँ Investor कंपनी का आंतरिक मूल्य निकालकर उसकी शेयर मूल्य से तुलना करते हुए बेहतर निवेश के निर्णय ले सकते थे .
ग्राहम के रिटायरमेंट के बाद बफ़ेट ओमाहा लौट गए. उन्होंने मित्र, परिवार और सहयोगियों की साझेदारी में सीमित निवेश फण्ड आरम्भ किया. Buffet Partnership Limited फण्ड निवेशकों को 10 सालों में ही 10 गुना अधिक रिटर्न देता था. बफ़ेट ने फण्ड की सहायता से टेक्सटाइल कंपनी वर्कशायर हाथवे का नियंत्रण ले लिया.
टेक्सटाइल उद्योग के लिए काफी कठिन समय था. उन्होंने टेक्सटाइल का बिज़नस तो नहीं किया लेकिन उसके नाम को अपना बना लिया.
बीमा के क्षेत्र में कंपनी काफी सफल रही. बफ़ेट को अमरीकन एक्सप्रेस, कोकाकोला, द वाशिंगटन पोस्ट, और जिलेट से काफी लाभ हुआ.
वारेन बफ़ेट बफ़ेट फाउंडेशन में मुक्त हस्त से दान देते हैं. अपनी मृत्यु के बाद उनकी 99 प्रतिशत संपत्ति फाउंडेशन में चली जायेगी, ऐसा उन्होंने घोषणा किया है.
जून 2006 में उन्होंने गेट्स और मेलिंडा फाउंडेशन को खूब दान दिया. Forbes मैगज़ीन के मुताबिक 2008 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.
Join the Discussion!