सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई, भारत में हुआ.
उनके पिता रमेश तेंदुलकर एक मराठी उपन्यासकार थे. सचिन के बड़े भाई अजित ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. सचिन ने शारदाश्रम विद्यामंदिर में कोच व गुरु रमाकांत अचरेकर के निर्देशन में क्रिकेट का प्रशिक्षण आरम्भ किया. स्कूली दिनों में उन्होंने तेज गेंदबाजी का प्रशिक्षण लेने के लिए एम आर एफ पेस फाउंडेशन में दाखिला भी लिया लेकिन वहां कोच डेविस ने उन्हें बल्लेबाजी पर ही ध्यान केन्द्रित करने को कहा.
उन्होंने 1998 में अपने मित्र व दाल के खिलाडी विनोद काम्बली के साथ लार्ड हैरिस शील्ड के लिए 664 रन की भागीदारी की. एक गेंदबाज तो रो पड़ा और बाकी टीम ने खेलने से इंकार कर दिया. तेंदुलकर ने इस पारी में 324 रन बनाये और टूर्नामेंट में एक हजार से अधिक रन बनाये. 2006 तक यह क्रिकेट का एक रिकॉर्ड साझेदारी रहा.
मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्द सचिन महानतम खिलाडियों में से एक हैं. 2002 में विजडन ने इन्हें टेस्ट का दूसरा महान बल्लेबाज और एक दिवसीय का महानतम बल्लेबाज कहा था.
एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड इनके नाम हैं. इन दोनों ही फॉर्मेट में सचिन ने सबसे ज्यादा रन और सर्वाधिक शतक बनाये हैं. अभीतक इनके 100 शतक हैं.
उन्होंने 1989 में पहला international test match खेला. मात्र 17 वर्ष की आयु में अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया . वे पहले भारतीय खिलाडी हैं जिन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया. 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया.
इनकी शादी 1995 में अंजलि से हुई जो डॉक्टर हैं. इनके दो बच्चे हैं – पुत्र अर्जुन और पुत्री सारा. 2011 की विश्वविजेता टीम के वे हिस्सा थे. 2013 की 20 -20 आईपीएल की विजेता टीम मुंबई इंडियन के वे आइकॉन खिलाडी हैं. वे पहले खिलाडी हैं जिन्हें राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया. 2014 में सचिन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वर्ष 2014 में भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये गए.
सचिन एक अच्छे खिलाडी के साथ ही साथ एक नेक दिल इंसान हैं और कई तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं.
सचिन तेंदुलकर के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : सचिन
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: रिकॉर्ड
Join the Discussion!