अपना अपना स्थान
एक राजा था. वह दिन- रात यही देखता रहता कि कौन वस्तु उपयोगी है और कौन अनुपयोगी. एक बार उसने यह फरमान दिया कि पता करो कौन -कौन से प्राणी, वनस्पति, जीव -जंतु उपयोगी हैं और कौन अनुपयोगी. राजा के मंत्रियों -दरवारियों ने इसके लिए समिति बनाई जिसे एक महीने बाद अपनी रिपोर्ट देनी थी. एक महीने बाद समिति के प्रतिनिधि राजा से मिलने आये. उन्होंने राजा को बताया कि दो कीड़े- मकड़ी और मक्खी बेकार हैं. ये किसी भी तरह से उपयोगी नहीं हैं. राजा ने सोचा- क्यों न हम इन दोनों कीड़ों को बिलकुल नष्ट करवा दें. तभी एक सैनिक दौड़ता हुआ आया और बोला – महाराज! हमारे ऊपर पडोसी राजा ने आक्रमण कर दिया है. दोनों में युद्ध हुआ और राजा हार गया और जंगल की और जान बचाने के लिए भागा. राजा थक गया था इसलिए एक पेड़ के नीचे सो गया.
तभी एक जंगली मक्खी ने उसकी नाक पर डंक मार दिया जिससे राजा की नींद खुल गई. राजा ने सोचा इस तरह खुले में सोना सुरक्षित नहीं और एक गुफा में छिप गया. उस गुफा में बहुत मकड़ी रहती थी. मकड़ियों ने गुफा के द्वार पर जाल बन दिया. जब राजा को खोजते हुए सैनिक आये और उस गुफा की तरफ़ा देखा तो बोले – इसमें नहीं गया होगा. अगर गया होता तो मकड़ी का जाला नष्ट हो गया होता. गुफा में छिपा राजा यह सब सुन रहा था. सैनिक चले गए. राजा ने सोचा- प्रकृति में सभी जीव -जंतुओं का अपना अपना स्थान होता है. सबकी अपनी उपयोगिता होती है. अब राजा की आँखें खुल चुकी थी.
Join the Discussion!