Give Home New Soul with Advanced Painting /उन्नत चित्रकारी द्वारा घर में नयी आत्मा डालें
भारत देश एक विविध रंगों वाला देश है. उत्तर में धवल हिमालय से लेकर दक्षिण की हरियाली और सागर का नीलापन किसी इन्द्रधनुष से कम नहीं दीखता. यहाँ तो तन और और मन को रंगीन बना देना वाला पर्व होली भी रंगों का सलिल पर्व होता है.
ट्रेडिशनल पेंटिंग की तरफ देखें तो हम अपने घर की रंगाई- पुताई के लिए आस-पास ही किसी पेंटर को बुलाते हैं. वह हमें एक rough estimate देता है और उसके कहे अनुसार घर की रंगाई शुरू हो जाती है. दीवार की सफाई होता है तो सारा घर धूल से भर जाता है. घर के सामान इधर- उधर बिखर जाते हैं. अगर आपको कोई सामान ढूँढना है तो मुश्किल से ही मिल पायेगा. इन सबके बावजूद यदि दो लोग मिलकर काम कर रहे होते हैं तो दीवार की finishing एक जैसा नहीं होता. कई बार तो colour mixing भी proper नहीं होने के कारण finished wall अलग- अलग दीखते हैं.
इन सबका एक ही कारण होता है कि painters untrained होते हैं. जिसके हाथ में brush पकड़ा दो, वही painter बन जाता है. यही हमारे देश के ट्रेडिशनल पेंटिंग का स्वरुप है. लेकिन अब समय बदल गया है. painting के क्षेत्र में काफी कुछ innovations हुए हैं. आज painting काफी advance और ऑटोमेटेड हो गया है.
उदहारण के तौर पर मैं Berger Company का जिक्र करना चाहूँगा. Berger ने अभी-अभी Express Painting लांच किया है जो faster, cleaner और better है. कंपनी का दावा है कि यह 40 प्रतिशत तक सस्ता भी है.
आइये जानते हैं Berger Express Painting की कुछ विशेषताओं के बारे में.
1. Berger Express Painting एक new age painting तकनीक है. यह आपके घर की painting के लिए एक perfect और hassle-free technology है.
2. चूँकि इसमें automated machines का उपयोग किया जाता है, इसलिए painting का काम जल्दी पूरा हो जाता है.
3. दीवार की सफाई करते समय पारंपरिक painter sandpaper का प्रयोग करते हैं जिससे पूरा घर और आस-पास dust ही dust भर जाता है. जबकि इस नयी तकनीक में painter mechanized sanders का प्रयोग करते हैं जिसमें vacuum suction लगा होता है. जिससे धूल बाहर नहीं आ पता. इस मशीन से painter और customer दोनों को सुविधा होती है.
4. पारंपरिक पेंटिंग विधि में painter एक 5-6 इंच का roller लेकर दीवार पर चलाते हैं लेकिन express painting में auto roller का प्रयोग किया जाता है. यह roller आटोमेटिक adjustable होते हैं. इसमें पेंट भी आटोमेटिक पंप होते रहता है. जिसकी वजह से दीवार का बेजोड़ फिनिश आता है.
Give Home New Soul with Advanced Painting के अलावे यह भी पढ़ें : मैं कहाँ जा रहा हूँ …
5. जब आप किसी painter को बुलाते हैं तो वह अपने हाथ से ही पुट्टी मिलाता है और उसे दीवार पर लगाता है. पेंट colour बनाने के लिए भी अंदाज से ही सब काम चलता है. जबकि Berger Paints द्वारा विकसित नए Express painting process में multipurpose mixer का उपयोग किया जाता है. इससे mixing जल्दी हो जाता है, एक निश्चित गति से होता है और पुट्टी और टेक्सचर मिक्सिंग अच्छे से हो जाता है. इन automated machines के अलावे high pressure washer और airless paint sprayer का भी प्रयोग किया जाता है. ये सारी मशीन painting को एक नए लेवल पर ले जाते हैं.
6. जिस किसी भी painter से हम अपने घर की painting करते हैं उसके बारे में हमें कुछ पता नहीं होता. वह कितना अनुभवी है, या नहीं है, वह कैसा रंग बनाता है, कुछ भी पता नहीं होता. लेकिन Berger company द्वारा भेजे गए painter trained होते हैं. उनको प्रशिक्षित करने के बाद ही कंपनी उसे फील्ड में भेजती है.
7. Berger paints भारत में कई दशकों से काम कर रहा है, इस कंपनी को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की बहुत अच्छी समझ रही है. इसके सारे उत्पाद प्रमाणिक होते हैं.
About Berger Express Painting Meet at Vivanta by Taj
इस मीटिंग की शुरुआत पंजीयन से आरम्भ हुआ. उसके बाद बहुत ही उम्दा और स्वादपूर्ण भोजन का आनंद लिया. मीटिंग की में Berger के प्रतिनिधि ने भारतीय परिपेक्ष्य में Berger Paints की भूमिका के बारे में बताया. हो सकता है कि जिस प्रकार उबेर ने परिवहन में हर किसी के लिए दरवाजे खोल दिये, भविष्य में Berger Express Painting भी पूरे painting process को बदल डाले.
1. ब्लॉगर परिचय एक्टिविटी में एक ब्लॉगर को दूसरे को ढूँढना था. सभी को पांच पांच पर्ची मिली. उसमे सभी ब्लॉगर का डिस्क्रिप्शन दिया था. यह एक दूसरे को जानने के लिए बहुत अच्छी गतिविधि था.
2. दूसरी एक्टिविटी थी हर टीम को sandpaper से wooden surface को scrub कर smooth बनाना था. यह गतिविधि दीवार के smoothness को दर्शाने के लिए करवाया गया.
3. तीसरी गतिविधि रंग बनाकर पेंटिंग बनाना था. छह टीमों ने अलग अलग थीम पर रंगों को मिलकर अपनी-अपनी painting बनाई और उसके बारे में अपने विचार व्यक्त किया. सबसे अच्छी painting को पुरस्कृत किया गया.
कुल मिलकर या बहुत ही ज्ञानवर्द्घक मीटिंग रहा. कई पुराने ब्लॉगर मित्रों ऐ मिलकर बहुत ख़ुशी हुई. कई नए लोग से परिचय हुआ. अंत में मीटिंग के आयोजक Berger Paints और Indiblogger को बहुत- बहुत धन्यवाद!
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति … शानदार पोस्ट …. Nice article with awesome depiction!! 🙂 🙂