इस तरह से एक और साल जाने को है । प्रस्तुत पोस्ट Welcome New Year Celebrate New Year में हम नए साल के कुछ नए ग्रीटिंग के तरीके के बारे में जानेंगे ।

नववर्ष के स्वागत में शुभकामनाओं से सजा बाजार
” दिस न्यू ईयर गो ऑन सेलिब्रेट इन स्टाइल,
आई होप देट द न्यू ईयर ब्रिंग्स यू जाॅय
एंड कटीन्यू हैपीनेस इन योर लाइफ….!!!”
” नया साल में न केवल कैलेंडर का पुराना होकर नये कैलेंडर का पहला पन्ना होगा। बल्कि दीवार से वो पुराना पुरा कैलेंडर ही हमेशा के लिए हटा लिया जाएगा जिसे निहार कर हमने पूरा साल गुजारा। साल की आखिरी शाम को लोग खूब एंजॉय करेंगे। होटल- रेस्त्रांओं में बहुत धूम धड़ाका होगा ।
सेलिब्रेट करने के जोश में रूपये को पानी की तरह बहाया जाएगा। इस नव वर्ष को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे और इस खास हसीन पलों को यादगार बना लिया जाएगा। वीक-एंड, मंथ एंड तक लगभग नये साल के आगाज की खुशियां मनाई जाएगी। लोग एक-दूसरे को न्यू ईयर की शुभकामनाऐ देंगे। …..और इसके लिए मार्केट में कई तरह के ग्रीटिंग्स सजे हुए हैं। कार्ड गैलेरियों में एक से बढ़कर एक उम्दा कार्ड्स आए हैं, जहां न केवल युवाओं की बल्कि हर उम्र के लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है….। ”
Welcome New Year 2020
नववर्ष की शुरूआत होनें को है और सभी इसके स्वागत के लिए बहुत आतुर हैं। हमेशा की तरह इस बार भी नववर्ष को लेकर बाजार भी कुछ इसी तरह के उपरोक्त मैसेज व न्यू ईयर ग्रीटिंग्स से सजे हुए हैं। इनमे भावनाओ का इजहार तो है ही, कई आकर्षक डिजाइंस भी अवलेबल हैं। इन ग्रीटिंग कार्ड्स में खास बात यह है कि हर रिलेशन के लिए बाजार में अलग-अलग मैसेज वाले कार्ड आ गये हैं। चाहे अपने किसी फ्रेंड को न्यू ईयर विश करना हो या फिर रिश्तेदारों और अपने खास चाहने वालों को, हर कार्ड कुछ कहता हैं।
एक्सपेरिमेंट ग्रीटिंग कार्ड
न्यू ईयर पर ग्रीटिंग कार्ड देकर अपने फ्रेंड्स रिलेटिव्ज को विश करने के काॅन्सेप्ट को चेंज करते हुए कार्ड और गिफ्ट गैलेरीज ने ग्रीटिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते बोतल ग्रीटिंग निकाले हैं। इसमें एक कलरफुल बोतल है, जिसमें बाहर की तरफ रिबिन से जुड़े एक कार्ड पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा हैं। बोतल के ऊपर टेडी बियर बैठा है। बोतल के अंदर एक फरमान स्टाइल का कार्ड है जिसमें एक मैसेज लिखा हुआ है। ऐसे ग्रीटिंग्स और कार्ड्स के प्रति युवाओं का खासा आकर्षण नजर आ रहा हैं। न्यू ईयर की थीम पर विशेष रंग- बिरंगे अट्रैक्टिव ग्रीटिंग्स कार्ड्स से बाजार सजा हुआ नजर आ रहा हैं।
कार्ड बुके की भी डिमांड
नये साल के अवसर पर कई लोगों ने एडवांस बुकिंग करवा कर कुछ खास तरह के कार्ड्स प्रिन्ट करवा तैयार करवाए हैं। न्यूली मैरिड कपल की तरह से इस तरह के कार्ड्स की डिमांड आ रही हैं। इस तरह के कार्ड्स में एक बड़े से कार्ड में तीन से चार कार्ड लगे होते हैं। ऐसे कार्ड्स को कार्ड बुके भी नाम दिया गया हैं।
रेग्युलेशन कार्ड भी
न्यू ईयर इज द टाइम टु किक बेड हेबिट्स, स्टाॅफ स्मोकिंग सिगरेट… इस तरह के मैसेज लिखे हुए रेग्युलेशन मैसेज कार्ड भी मार्केट में अवलेबल हैं। इन मैसेज कार्ड का यूथ में काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं। न्यू ईयर पर इस तरह के ‘इंस्पायर मैसेज’ का ट्रेंड इन दिनों काफी चल रहा हैं।
और भी है कुछ खास
नूतन वर्ष के अवसर पर तरह-तरह के डिजाइन ग्रीटिंग के चलन का दौर नित नए साल नये लुक मे आ रहा है।
बाजार में तरह-तरह के कार्ड्स की बहुत डिमांड लगी हुई है जिसमें फरमान स्टाइल कार्ड, कोटेशन कार्ड, फोल्डिंग कार्ड, न्यू ईयर विशेज कप और क्रिस्टल कोटेशन को भी काफी पंसद किया जा रहा हैं। आप सभी पाठकों को नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाओ के साथ ।
जय हिंद ।
जय भारत ।।

Post Writer: सूबेदार रावत गर्ग उण्डू “राज”
( सहायक उपानिरीक्षक – रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी निवास :- ‘ श्री हरि विष्णु कृपा भवन ‘ ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, तहसील उपखंड :- शिव, जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, पिन कोड :- 344701, राजस्थान । )
Join the Discussion!