एक बार फिर एक नया साल दस्तक दे रहा है. पुराने साल को अलविदा कहने का वक़्त आ चुका है. ऐसे में हर स्तर के लोग बच्चे, युवा, बूढ़े, महिलाएं; हर पेशा के लोग नौकरी करनेवाले, व्यवसायी, स्टूडेंट, प्रोफेशनल्स सभी नए साल में कुछ न कुछ संकल्पित होकर करने का मन बनाते हैं.
आइये जाने New Year Resolution कैसे लें:
1. एक पेन पेपर लें या अपने फ़ोन में भी नोट बना सकते हैं. जैसा आपको उपयुक्त लगे.
2. नए साल में आप जो भी करने की सोच रहे हैं उसका एक लिस्ट बनायें. यदि गत साल का कोई बाकी कार्य हो उसे भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
3. यदि आप अपनी कोई आदत छोड़ने का मन बनाये हुए हैं तो उसे भी इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जैसे धूम्रपान नहीं करूँगा. गुटखा तम्बाकू का सेवन नहीं करूँगा, कभी ट्रैफिक नियम नहीं तोडूंगा, शराब नहीं पीयूँगा, ऑफिस टाइम पर जाऊँगा (यह लिस्ट काफी लम्बी हो सकती है).
4. सामजिक कार्य के लिए भी काम करनेवाले लोग संकल्प ले सकते हैं, इससे व्यक्तिगत जीवन में उन्नति के साथ ही साथ सामाजिक विकास भी होगा.
5. छात्र /छात्रा भी अपनी पढाई से सम्बंधित संकल्प ले सकते हैं जिससे की उनका विकास हो सके और वांछित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं.
आइये नए साल का स्वागत करते हुए हम सब अपने अपने जीवन में सुख, शांति और समृधि के लिए संकल्प लें.
नव वर्ष मंगलमय हो. HAPPY NEW YEAR.
Join the Discussion!