प्रस्तुत पोस्ट 7 Steps to Achieve Financial Freedom in Hindi में हम आर्थिक आजादी पाने के लिए सात बिन्दुओं पर विचार करेंगें. सबसे पहले आइये समझते हैं कि आर्थिक आजादी या Financial Freedom किसे कहते हैं. मान लिया जाय कि किसी व्यक्ति का मासिक खर्च 50 हजार रूपये है. यदि उसे यह आय बिना कोई काम किये या नौकरी किये प्राप्त हो जाए तो यह उसके लिए Financial Freedom कहा जाएगा. यह आय मकान किराया, निवेश से प्राप्त आय या किसी अन्य तरह का आय हो सकता है.
आर्थिक आजादी के लिए सात कदम
आज दुनिया में हर व्यक्ति धन कमाना चाहता है और एक ऐसी स्थिति में आना चाहता है ताकि उसे अपने जीवन में कभी धन का संकट नहीं आये. इस स्थिति को आर्थिक आजादी या वित्तीय स्वतंत्रता या Financial Freedom कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें: कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
लेकिन आपने कभी यह विचार किया है कि जीवन में वित्तीय संकट या समस्या का मूल कारण क्या है? वह है Self discipline, self mastery or self control का अभाव.
इस पोस्ट में Financial Freedom या आर्थिक आजादी पाने के लिए सात क़दमों पर चर्चा की जायेगी जिसे अपनाकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
1. धन के बारे में सकारात्मक सोच रखें. Think Postively About Money
यदि आपFinancial Freedom प्राप्त करना चाहते हैं तो धन या money के बारे में सकारात्मक रूप से सोचना शुरू करें. कहने का अर्थ यह है कि अन्य लोगों की तरह ऐसा मत सोचें कि धन या मनी समस्त पापों का जड़ है, क्या वास्तव में ऐसा होता है? मेरा मानना है – नहीं! धन सभी जरूरतों को पूरा करने में सहायक होता है. अतः धन को लेकर हमेशा पॉजिटिव रहें. तभी आप Financial Freedom प्राप्त कर पायेंगे.
2. अपने लक्ष्य को एक डायरी में लिखकर रोज उसे देखें और उसे प्राप्त करने का प्रयास करते रहें Write your Goal on a paper and review it, Try to achieve your Goals
यदि आप अपने लक्ष्य को एक कागज़ पर लिखकर रोज उसको पढ़ते हैं, उसका बार –बार रिव्यु करते हैं तो इसका अर्थ है कि आप उसको प्राप्त करने का प्रयास जरुर करेंगे. उसको कैसे प्राप्त किया जाय, इसके बारे में लगातार सोचते रहते हैं. हर रोज सुबह –सुबह शांत वातावरण में पांच से दस मिनट का समय निकालकर इस गतिविधि को करें. इस तरह से यह लक्ष्य आपके दिनचर्या के केंद्र में रहेगा. इसके बाद आप Financial Freedom को पाने के लिए योजना बनाना शुरू कर देते हैं. योजना बनाकर काम करने से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना अपेक्षाकृत आसान होता है. जैसे –तैसे, हबड़ दबड़ में काम करके अपने Financial Freedom के लक्ष्य को नहीं पा सकेंगे.
3. प्रतिदिन एडवांस में योजना बनाना चाहिए Plan Everyday in Advance
हर दिन अग्रिम रूप से योजना बनायें. अगले दिन का प्लान रात को ही बना लें. हर दिन, हर सप्ताह और हर महीने की योजना एडवांस में बनाकर काम करने से आपका लक्ष्य बिलकुल स्पष्ट हो जाएगा और इससे आपका अपने लक्ष्य पर फोकस बना रहेगा. आपका आत्म-अनुशासन भी बना रहेगा. इससे आपको अपने खर्च करने की आदतों का भी पता चलता रहता है कि एक सप्ताह में या फिर एक महीने में आपको कितना खर्च करना है. इससे आप यह भी निश्चित कर पाते हैं कि आप किस जगह और किन वस्तुओं में बचत कर सकते हैं. Financial Freedom प्राप्त करने के लिए आपको बचत पर भी फोकस करना होगा.
4. अपने समय का सदुपयोग करें Use Your Time Efficiently
प्रतिदिन अपने मन को एकाग्रचित्त करके अपने हर मिनट, हर घंटे के समय के बहुमूल्य उपयोग के बारे में सोचें. इसे एकाग्रता का सिद्धांत (Law of Concentration) भी कहते हैं. इस सिद्धांत से आपको अपने Financial Freedom के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर फोकस करने में मदद मिलती है.
5. अपने ज्ञानवर्धन और विकास पर निवेश करें Invest in Yourself In terms of Your Self development and learning
अपने ज्ञान अर्जन और आत्म विकास पर निवेश करें. इसके लिए आप Financial Freedom से सम्बंधित पुस्तकों का अध्ययन करें. इससे संबंधित विडियो देखें, ऑडियो प्रोग्राम सुन सकते हैं या कोई कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. समय प्रबंधन, धन या मनी या फाइनेंस से संबंधित ऑनलाइन लेख पढ़ सकते हैं. यदि आप लगातार इस चीजों के बारे में जिज्ञासु बने रहेंगे तो एक समय ऐसा भी आएगा कि दूसरे लोग आपके पास सलाह लेने आने लगेंगे.
6. अपने आप से ये जादुई सवाल पूछें Ask These Magical Questions to Yourself
अपनी ज़िन्दगी के हर महत्वपूर्ण घटना या मीटिंग के बाद स्वयं से ये magical सवाल पूछें:
- मैंने क्या सही किया? What Did I Do Right?
- अगली बार मैं कुछ अलग क्या कर सकता हूँ? What Would I Do Differently Next Time?
इसे भी पढ़ें: बचत एक आदत है
इन दोनों जादुई प्रश्नों के बारे में कुछ समय विचार करें और एक कागज़ पर लिखें कि
- आपने कौन-कौन से सही काम किए?
- अगली बार आप कुछ अलग क्या करना चाहेंगे?
अब आप इसी काम को जब अगली बार करेंगे तो उसे अधिक तेजी और दक्षता से करेंगे और धीरे धीरे इसकी आदत डालें. इससे आपके धन कमाने की क्षमता बढ़ जायेगी.
7. दूसरों के प्रति उदार रहें Be Generous to Others
अधिक उदार व्यक्ति अपनी ओर अधिक लोगों को आकर्षित करता है. यह एक प्रमाणित सत्य है. हम अक्सर सुनते हैं कि धन से खुशियाँ नहीं खरीदीं जा सकती लेकिन यह भी सत्य है कि खुशी के लिए धन का होना जरुरी होता है.
यदि आप Financial Freedom को प्राप्त करने के लिए इस सातों क़दमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में एक ऐसा समय जरुर आएगा कि आपको अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए किसी तरह की चिंता नहीं रहेगी और आपको वित्तीय आजादी प्राप्त हो चुकी होगी. धन्यवाद!
Inderjeet Tanwar says
Very nice, thanks
For explore more plz click the link given below
https://www.hindiarticles24.com/2021/03/financial-freedom.html?m=1