टाइम मैनेजमेंट
अमीर हो या गरीब, किशोर हो या बूढा, बच्चे हो या जवान, प्रत्येक को २४ घंटे का समय मिला है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप उन २४ घंटो का उपयोग किस तरह से करते हैं. आप अमीर बनना चाहते हैं या जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय की कीमत को समझें. उसे बेकार न जाने दें. समय के हर पल का उपयोग रूपये कमाने में लगाएं.
शेक्सपियर के अनुसार आज का अवसर घूमकर खो दो-कल भी वही बात होगी और फिर अधिक सुस्ती आएगी.
चालर्स डार्विन के मुताबिक जो व्यक्ति एक घंटा समय बर्बाद करने की जुर्रत करता है, वह जीवन के मूल्य को नहीं समझ पाया.
फ्रेंक्लिन के अनुसार समय को नष्ट मत करो, क्योंकि यहीं जीवन का निर्माण अवयव है.
अंग्रेजी में एक कहावत है-Time and tide wait for no more.(समय और ज्वार किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं.
नीति शास्त्र में लिखा है –
काव्य शास्त्र विनोदेन कालो गच्छति धीमताम।
व्यसनेन तु मुर्खाना निद्रया कलहेन व।।
अर्थात बुद्धिमान व्यक्ति का समय काव्य शास्त्र, कला एवं विज्ञान के अनुशीलन में व्यतीत होता है, जबकि मूर्ख का समय निद्रा या कलह में. समय पल-पल बदलता जा रहा है. यदि आपने समय के महत्व को न समझा तो वह आपको कुछ नहीं समझेगा. जीवन में हर सेकंड का महत्व है. समय महत्व को वह छात्र बता सकता है जो अपनी कक्षा में फेल हो गया है. उसे पास होने के लिया फिर से उसी कक्षा में एक साल तक बैठना पड़ेगा. इसी तरह उस खिलाडी से समय के महत्व के बारे में पूछें जो एक सेकण्ड पीछे हो जाने की वजह से मैडल नहीं पा सका. जीवन में सफलता हासिल करनी है तो समय के हर पल की कीमत को समझना होगा. जिन्होंने समय को खो दिया मानो उन्होंने सब कुछ खो दिया. समय के खेत में सफलता रुपी पौधे उगते हैं.
बुल्टर लिंतें कहते हैं, समय ही सबसे बड़ा धन है. जब तक समय की कीमत को नहीं समझेंगे तब तक अमीर नहीं बन सकेंगे. अमीर बनने के लिए समय की कीमत से वाकिफ होना होगा. कम समय में ज्यादा कम करने की क्षमता उत्पन्न करें तथा सही समय पर कम को पूरा करें. फिर आप समय से आगे निकल सकते हैं. टाइम मैनेजमेंट को अमीर बनने की कुंजी माना जाता है. यह कुंजी जिसके हाथ लग गई उसके क्या कहने. वह कुबेर के खजाने वाली तिजोरी को खोलने में कामयाब हो जायेगा. ब्रायन ट्रेसी कहते हैं, कामयाब जिन्दगी, कामयाब दिनों, घंटो और मिनटों की श्रृंखला है.
टाइम इज मनी
टाइम इज मनी को समझना होगा. हर पल को बेशकीमती मानना होगा. समय को बेकार जाने नहीं देना होगा. समय की कीमत को वसूल करना होगा. तभी आप अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी है, टाइम मैनेजमेंट. इसके बिना आपका ढेर सारा कीमती वक्त व्यर्थ चला जाता है. टाइम मैनेजमेंट कैसे किया जाए इसका कोई निश्चित फार्मूला नहीं है. इसे खुद ही विकसित करना होगा. इसे आप अपने समय, कार्य, व्यक्तित्व के अनुसार कर सकते हैं. छोटा सा फार्मूला यह है की सबसे पहले टाइम के मूल्य को समझना होगा, दूसरा टाइम की बचत करनी होगी और तीसरा समय की खेती.
समय की कीमत
थॉमस गोथे का मत है, समय एक प्रकार का अमूल्य धन है. नष्ट किया हुआ भौतिक धन पुन: प्राप्त हो सकता है. पर नष्ट किया हुआ समय पुन: प्राप्त नहीं हो सकता.
समय का बजट Time Budgeting
धन से अधिक समय को सोच-समझ कर खर्च करना चाहिए. दिन-रात के चौबीस घंटों की अपनी प्राथमिकता को ध्यान में रखकर न्यूनतम और अधिकतम समय में निधार्रित करना होगा. चेस्ट फील्ड कहते हैं, मेरी सलाह यह है कि तुम अपने मिनटों का ध्यान रखों, घंटे अपनी परवाह खुद कर लेंगे.
समय की खेती Time Farming
स्फूर्ति से हर कम को निपटाएँ. टालमटोल न करें. अवसर को न जानें दें. समय की कमी का रोना रोने की बजाय उसकी खेती करें. यानि अपने २४ घंटे को किस तरह से ४८ घंटे में बदल सकते हैं, वह करें. स्वेट मार्डेन का कहना है, ईश्वर एक बार एक ही क्षण देता है और दूसरे ही क्षण देने के पूर्व उस क्षण को ले लेता है.
इन्हें नोट करें –
- आज और अभी
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब।
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब।।
- काम तुरंत करें, पूरा करें
सर वाल्टर रेले से एक व्यक्ति ने पुछा, आप इतने कम समय में इतना अधिक काम कैसे कर लेते हैं? उन्होंने कहा, मुझे जो काम करना होता है, उसे मैं उसी वक्त ख़त्म कर देता हूँ. जो भी काम हो उसे तुरंत पूरा करें. इसके लिए इंतजार मत करें.
- सावधानीपूर्वक
जो भी कम करें हमेशा सावधानीपूर्वक करें. असावधानी से किए गए कार्य की वजह से ढेर सारा समय ख़राब हो जाता है.
- न करें
कई काम एक साथ न करें. कई काम एक साथ करने पर कई सारी परेशानी होती हैं. जिसकी वजह से कोई भी काम समय से पूरा होने की संभावना नहीं रहती है.
टिप्स – समय की कीमत को समझना सफल होने की कुंजी है.
nice article..
verry nice article
I’m happy I’m visiting ur site