श्री राम चरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा कि “बड़े भाग मानुष तन पावा.” जब हमें यह मानव जीवन का उपहार मिला है तो हम क्यूँ न इसे बेहतर तरीके से जीयें. आइये इस पोस्ट में कैसे जीवन को बेहतर तरीके से जीया जा सकता है इस पर विचार करें.
Life को बेहतर बनायें, सदा मुस्काएं
प्रत्येक व्यक्ति अपने Life को बेहतर बनाना चाहता है, उसे Improve करना चाहता है, लेकिन इसमें कुछ लोग ही Successful हो पाते हैं. कभी आपने इसके बारे में सोचा है कि कौन- से Factors इन लोगों को Success का स्वाद चखाते हैं. सफल होने का कोई Shortcut formula नहीं होता. उसके लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है.

हमारे जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम हताश हो जाते हैं, हमारे मन के अन्दर कई बार इस तरह के thoughts आ जाते हैं कि मैं सफल नहीं हो सकता. ऐसा नहीं है दोस्तों, हम जो कुछ भी सोचते हैं, जो कुछ भी करते हैं, जीवन तो उसी का फल है. इसलिए हमें हमेशा अपने जीवन की बेहतरी के लिए काम करना पड़ता है.
मैं यह blog इसलिए शुरू कर रहा हूँ ताकि इससे वैसे लोगों को लाभ मिले जिनके मन में निराशा घर कर गयी है, इसलिए मन हो न निराश करो मन को कुछ काम करो, कुछ काम करो. जीवन बहुमूल्य है. यदि आप life में improve करना है और एक नयी ऊंचाई तक पहुंचनी है तो आपको कुछ tips को follow करने होंगे.
जानिए इन Life Tips को
- पहली बात यह कि सुनिए सबकी, करिए अपने मन की. कई बार यह होता है कि हम कुछ ही मिनटों में किसी से impress हो जाते हैं और गलत को भी सही समझ लेते हैं.
- अपने आपको हमेशा सीखने के लिये तैयार रखिये. ज्ञान ही आपको विकास की सीढ़ी चढ़ाएगा. आपको लाइफ में सफल बनाएगा.
- अपने health का खूब ध्यान रखिये. रोज व्यायाम कीजिये. फिट रहकर ही आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं. जो फिट है वो हिट है. रोज आधे घंटे व्यायाम करें.
- मेहनत करने से पीछे नहीं हटें. कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. महान उद्योगपति हेनरी फोर्ड के अनुसार आप जितनी कड़ी मेहनत करते हैं, भाग्य आप पर उतना ही अधिक मेहरबान होगा. यदि आप अपने life को बेहतर बनाना चाहते हैं तो कठिन परिश्रम करने की आदत डालिए.
- Life के हर एक सेकंड को एन्जॉय कीजिये.
- लगातार कोशिश करते रहें. किसी बाधा से मुंह मोड़कर भागना तो सबसे आसान है. Life में ठोकरें तो सभी को खानी पड़ती है, लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं होता कि हम असफल हो गए.
- हमें life में अपनी प्राथमिकताओं यानि Priorities को तय करना चाहिए. इसके अभाव में हम अपना वक्त बर्बाद करते हैं. आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि वक्त की बर्बादी यानी life की बर्बादी है. प्राथमिकताएं तय करना यानी खुद को अनुशासित करना है. नहीं तो हम उसी काम को करते रहेंगे जो हमें अच्छा लगता है.
- यदि हो सके तो आप हर दिन का अपना वर्क लिस्ट बनायें और रात में सोते समय उसे पढ़ें कि कौन सा काम हो गया और कौन सा बाकी रह गया.
- यदि आप छात्र हैं तो अपना लक्ष्य जरुर सेट करें. लक्ष्य विहीन जीवन दिशा हीन हो जाता है.
याद रखिये आपके जीवन को आपके लिये बेहतर बनाने वाले सिर्फ आप खुद हैं दूसरा कोई नहीं.
Let us read some motivational and inspirational tips to make our life – a Better life and a Behtar life.
Life को improve करने वाले कुछ अन्य पोस्ट यहाँ पढ़ें:
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
- प्रतिदिन व्यायाम क्यों जरुरी है?
Join the Discussion!