WordUp Meet गुडगाँव Dated 11 जुलाई 2015. ऐसे तो आज का मौसम अनुकूल नहीं था फिर भी मैं इस meet को attend करने स्ट्राइकर पब पहुँच ही गया. इस meet में बहुत कुछ सीखने को मिला. जितने भी एक्सपर्ट आये थे, सबने अपने अपने विचार व्यक्त किये. Pops का सेशन मैं ठीक ढंग से अटेंड नहीं कर पाया क्योंकि मैं देर से पहुंचा था. नंदिता अय्यर का सेशन काफी informative था. रचित हिरानी के मुताबिक content ही king होता है. ओरिजिनल और बढ़िया कंटेंट सर्च में आएगा ही आएगा. Laxmipathy Bhat के टिप्स भी ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत उपयोगी थे. Kiran Manral Gave some good tips on Blogging. माणिक महना जैसे कॉमेडियन को इस तरह के आयोजनों से दूर ही रखा जाना चाहिए. He just spoiled the spirit of #WordUp. His personal comments was just a rubbish. Organisers should keep this type of incidents in mind for the future.
Read More to Word Up Meet for Bloggers: Positive Thinking Self Help Article
![]() |
Vishal Shroff of Google |
गूगल के विशाल श्रॉफ का प्रेजेंटेशन ब्लोग्गेर्स के लिए आशा की एक नयी किरण लेकर आयी. उन्होंने जिस तरह से भारत में Nets Users का ग्राफ़िक्स दिया है, उससे तो यही लगता है कि आनेवाले कुछ साल विशेष रूप से रीजनल भाषा में ब्लॉग लिखने वाले के लिए काफी अच्छा रहनेवाला है. उन्होंने मेरे सवाल का भी बहुत ही अच्छे से जबाव दिया.
![]() |
See the possibilities |
Indianeye के अरुण नायर का प्रेजेंटेशन टिप्स से भरपूर था. उनके पीपीटी में जो भी टिप्स दिए गए थे उसमें उनके सालों के ब्लॉग्गिंग का अनुभव साफ़ साफ़ दिखाई देता था.
![]() |
The Viral Man : Aashish Chopra |
आशीष चोपड़ा का vlogging tips वाकई गजब था. He is exceptionally talented person. Not only talented he is super creative. उनके द्वारा दिखाए गए viral videos को देख हमें विडियो ब्लॉग्गिंग के बारे में काफी कुछ पता चला. हैट्स ऑफ टू आशीष चोपड़ा. Laxmipathy Bhat का क्लोजिंग keynotes जिसमें उन्होंने 5 points का जिक्र किया पूरे दिन का summary था. लंच और स्नैक्स का अच्छा इंतजाम था. बहुत से ब्लोग्गेर्स कंटेस्ट में पार्टिसिपेशन के लिए इनाम भी साथ ले गए. कुल मिलाकर यह meet काफी कुछ सिखा गया. Thanks to Bigrock, dotme, Google India, and Indiblogger.
Join the Discussion!