स्टीव जॉब्स डिजिटल सर्जक
Digital Carpenter Steve Jobs Achievement / इस पोस्ट द्वारा आइये जानते हैं स्टीव जॉब्स ने कौन कौन से काम किये?
हम अपने आस पास बहुत से ऐसे लोगों को देखते हैं जो दिन रात काम में लगे रहते हैं और अचानक एक दिन इस संसार से कूच कर जाते हैं. स्टीव जॉब्स भी इसी प्रकार के कर्मठ इन्सान थे. वे एक महान कर्मयोगी थे. वे जबतक जिए सिर्फ काम ही करते रहे. अपनी मृत्यु से छह सप्ताह पहले तक वे Apple के लिये समर्पित रहे. अपने जीवन काल में स्टीव कुछ चीजों पर बिलकुल अडिग रहे और निरंतर काम करते रहे.
इस पोस्ट में हम उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जानेगें:
- स्टीव जॉब्स के विचारों और Innovations ने technology के प्रयोग को लेकर पूरी दुनिया की सोच बदल दी.
- उन्होंने Business Model को नयी परिभाषा दी, उद्योग को बदला और Technology के साथ आर्ट को जोड़ा.
- वे धारा के साथ कभी नहीं बहे. जब भी उन्होंने यह देखा कि एक चीज को बेहतर या smart बनाया जा सकता है तो उसके अलावा उनके दिमाग में और कुछ भी नहीं आया.
- वे नयी तकनीक नयी बल्कि चल रही technology को ही तराशते थे, उसे मांजते थे और उसे आम लोगों के लिये इतना आसान बना देते थे कि वही standard technology बन जाती थी.
- उन्होंने कई ऐसे बेहतरीन products बनाये जिसको खरीदने के लिये लोगों को कतार में खड़ा होना पड़ा.
- उन्होंने जो कुछ भी बनाया इतना आसान बनाया कि एक आम इंसान भी उसका प्रयोग कर सकता है और उसे चला सकता है.
- आपने दुनिया को वह चीज दी जिसके बारे में दुनिया के लोगों ने सोचा भी नहीं था.
- दुनिया को उसकी चाहत की नयी चीजें दी, वह भी शांत और शानदार तरीके से. न कोई शोर शराबा, न कोई हाय तौबा, बिलकुल silently एक Top Class Product आ जाता था लोगों के हाथ में.
- उन्होंने अपने प्रयासों से Information, Communication और Entertainment तीनो को एक साथ एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया.
और भी पढ़िए : स्टीव जॉब्स के अनमोल विचार
- अपने प्रोडक्ट्स को सुन्दरता, चतुरता, स्मार्टनेस, नयापन और latest technology दी, वह भी बिना किसी के मांगे.
- अपने प्रयासों से Apple को एक International Brand बनाया.
- Technology को आम जनता के लिये खोला. अपने उत्पादों को उपभोक्ताओं की नजर से देखा.
- स्टीव जॉब्स ने कंप्यूटर को आम लोगों और छोटे व्यवसायिओं तक पहुँचाया. आज हर घर में कंप्यूटर और एप्पल के products जैसे iPhone, iPad आदि मिल जायेंगे.
- स्टीव को Digital Carpenter यानि बढई कहा जाता है. उन्होंने अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी से कभी समझौता नहीं किया. चाहे उसका material हो, Design हो, Craftsmanship हो, Software हो या Hardware हो. जो चाहा सो बनाया, इसके लिये उनको दुनिया के किसी कोने में जाना मंजूर था.
- Technology को प्रायः कुरूप यानि Ugly कहा जाता है. स्टीव ने उस कुरूप technology को छुआ और उसे सुन्दर बना दिया.
- स्टीव न तो hardware engineer थे न ही software programmer थे, न ही वे company के manager थे, वे technology leader थे और इंजीनियर के भी अगुआ थे.
- प्रोडक्ट डेवलपमेंट के हर लेवल पर स्टीव की लोहे जैसी मजबूती वाली पकड़ थी, छोटी से छोटी चीजें भी उनकी नजर से बच नहीं पाती थी.
- एप्पल स्टोर्स की स्थापना करके स्टीव ने यह साबित कर दिया कि वे visionary होने के साथ साथ ही एक super salesman भी हैं.
- अपने उत्पादों की बिक्री के लिये कभी भी उन्होंने market survey नहीं किया, न ही कोई मार्किट स्टंट किया. वे अपने उत्पादों को हमेशा उपभोक्ताओं की नजर से देखते थे.
- यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि स्टीव ने उपने उत्पादोंसे सम्बंधित फीडबैक लेने के लिये अपनी ईमेल पता आम लोगों के साथ शेयर कर दी. ऐसा साहस शायद कोई विरला सीईओ ही कर सकता है.
Note : आपको यह पोस्ट Digital Carpenter Steve Jobs Achievement कैसा लगा, अपना विचार comment द्वारा दें. धन्यवाद!
Join the Discussion!