यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में सिल्वर मैडल जीतकर हमारा सिर ऊँचा कर दिया है. Tokyo Olympics Congrats MeeraBai Chanu for this success.
आइये जानते हैं मीराबाई चानू के बारे में
साइखोम मीराबाई चानू का जन्म जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इम्फाल शहर में हुआ था. वह एक एक भारतीय भारोत्तोलक यानी वेटलिफ्टर हैं। चानू 2014 से 2020 तक लगातार 48 kg श्रेणी की अन्तरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले रहीं हैं। मीराबाई चानू ने विश्व चैम्पियनशिप एवं कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीते हैं। उन्हें वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में योगदान के लिये भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी नवाजा गया है।
चानू ने 2014 कॉमनवेल्थ खेलों में 48 kg श्रेणी में सिल्वर मैडल जीता तथा गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 संस्करण में विश्व कीर्तिमान के साथ गोल्ड मैडल जीता। 2017 में अनाहाइम, अमरीका में आयोजित हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी । लेकिन अब टोक्यों ओलंपिक में जीता गया उनका रजत पदक उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. आज उनकी इस जीत को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा है. चानू ने आज यानी 24 जुलाई 2021 को ओलम्पिक में 49 किग्रा भारोत्तोलन में भारत के लिए पहला रजत पदक जीतकर भारत के जीत का खाता खोल दिया है. चीन की होऊ जहल्हुल ने इसी स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता . चानू की इस उपलब्धि पर उनकी कोच कुंजरानी देवी भी अपार प्रसन्न होंगी.
मीराबाई चानू का कैरियर
चानू ने ग्लासगो में हुए 2014 कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीता था । इस वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में उन्होंने कुल 170 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें 75 किलोग्राम स्नैच वर्ग में और 95 किलोग्राम क्लीन एण्ड जर्क वर्ग में था। ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में आयोजित 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया, किंतु क्लीन एण्ड जर्क में तीनों प्रयास असफल रहने के बाद वह पदक जीतने में असफल रहीं। 2017 में उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा श्रेणी में 194 किलोग्राम (85 किलोग्राम स्नैच तथा 109 किलोग्राम क्लीन एण्ड जर्क) का भार उठाकर 2017 विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप, अनाहाइम, कैलीफोर्निया, अमरीका में स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने भारत को 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया था. 196 किलोग्राम, जिसमे 86 किलोग्राम स्नैच में तथा 110 किलोग्राम क्लीन एण्ड जर्क में वजन उठाकर उन्होंने 48 किलोग्राम श्रेणी का राष्ट्रमण्डल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सम्मान
जब चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता तब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ₹15 लाख की नकद धनराशि देने की घोषणा की। 2018 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2018में चानू को श्री राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
टोक्यो ओलंपिक 2021 की उपलब्धि पर
24 जुलाई 2021 को जैसे ही यह पता चला कि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता है, पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. इस तरह ओलंपिक खेलों की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भारत का 21 साल का मेडल हासिल करने का इंतजार खत्म हो गया है. 49 किलोग्राम स्पर्धा चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम से कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. आज चानू के लिए सभी सोशल मीडिया facebook, twitter और koo पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
Well Done Chanu! Congratulations Chanu for this victory. Hoping for more medals to come. Congrats from Team BehtarLife! Thank You
Read More
- Football Hindi Quotes फुटबॉल हिंदी उद्धरण
- Mother’s Day Hindi Quotes मातृ दिवस
- Business Quotes in Hindi व्यवसाय पर उद्धरण
- Top Funny Laughter Majedar Hindi Quotes
- Cricket Hindi Quotes क्रिकेट पर उद्धरण
- Positive Hindi Quotes पॉजिटिव विचार हिंदी में
- Women empowerment Hindi Quotes महिला सशक्तिकरण
- क्रिकेट से संबंधित उक्तियाँ
Riyaj khan says
Bhut bdiya sir. Aap bhut acha work kr rhe ho
protipshere says
Bhut bdiya sir
Shivam says
Such a very nice post, Thanks….a lot!
Abhay says
Thanks for sharing this informative with us.
Ahref Official says
budhya sir
Flawless Admin says
Nice and detailed Article
Primetech says
Awesome work on this article.