Indian Bloggers Monthly Adsense Income
आज के ज़माने में Income के बहुत सारे नए श्रोत सामने आये हैं. ब्लॉगिंग द्वारा धन अर्जित करना एक नया श्रोत सामने आया है. इस लेख में भारत के 10 ऐसे लोगों के बारे में बताना चाहता हूँ जो ब्लॉगिंग द्वारा धन उपार्जित कर रहे हैं और नाम कमा रहे हैं. ये लोग अपने घर में बैठे– बैठे अच्छे लेख लिखकर लाखों में कमाते हैं और उन्मुक्त जीवन जीते हैं. ये सूची इस प्रकार है.
Amit Agrawal |
परिचय : अमित ने IIT से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री ली है. वर्ष 2004 में अमित ने Goldman Sachs की शानदार नौकरी छोड़कर फुल टाइम ब्लॉगर बन गए. ये टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के बारे में लिखते हैं.
Amit Bhwani |
परिचय : अमित ने अपना टेक्नोलॉजी ब्लॉग 2007 से शुरू किया. ये कैरियर, हेल्थ, और यात्रा से जुड़े विषयों पर लिखते हैं. ये हैदराबाद में अपना सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से जुड़ी कंपनी चलाते हैं.
Harsh Agrawal |
परिचय : हर्ष अग्रवाल ने Convergys से नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाया. ये ब्लॉगिंग कैसे करें, वर्डप्रेस टिप्स, और ऑनलाइन पैसे कमाने जैसे विविध विषयों पर लिखते हैं. ये नयी दिल्ली में रहते हैं और ब्लॉगिंग करते हुए अपनी जिंदगी आजादी से जीते हैं.
Raju P P |
परिचय : बंगलुरु के राजू पी पी ने Infosys की नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाया और काफी सफल रहे. ये टेक्नोलॉजी और gadget के ऊपर लिखते हैं और गूगल पर सर्च कर रहे लोगों को अपने ब्लॉग पर आने को मजबूर कर देतें हैं.
Srinivas Tamada |
परिचय : श्रीनिवास एक बहुत अच्छे प्रोग्रामर हैं. उनका ब्लॉग प्रोग्रामिंग का यूँ कहें कि एक बहुत ही अच्छा ब्लॉग है.
Jaspal Singh |
परिचय : अरुण business टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिखते हैं. इन्होने 2007 में ब्लोगिंग की शुरुआत की थी और निरंतर लिखते हुए बिज़नस ब्लॉगिंग जगत में एक मुकाम बना ली है.
Nirmal |
परिचय : राहुल बंसल कंप्यूटर इंजीनियर कम फुल टाइम ब्लॉगर हैं. ये टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स और वेब-2 जैसे टॉपिक पर लिखते हैं.
Honey Singh |
MKVTVSERIES says
wow, huge earnings.. wish am among 🙂
amarnath says
hi,
nice article. Thanx for sharing with us
Websopp says
Very good information about our indian bloggers.keep posting…
sandeep vishwakarma says
Very good information sir
Raj Kumar singh says
Thanks for share this important information